19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नॉनवेज की दुकानें हटाने गई टीम तो हो गया हंगामा, विरोध के बाद हुई धक्का-मुक्की, अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर हटाना पड़ा अतिक्रमण

नॉनवेज समेत सड़क पर जमे अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर अतिक्रमण हटाया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 12, 2025

स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा करते हुए व्यापारी, प्रशासन व जनप्रतिनि​धि।

Kota News: कोटा के स्टेशन क्षेत्र में मंगलवार शाम नगर निगम की टीम की ओर से रंगपुर पुलिया के नीचे अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। जैसे ही निगम की टीम ने नॉनवेज की दुकानें लगाने वाले अतिक्रमण हटाना शुरू किया, दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस पर अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया और बुलडोजर से अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ किया गया। इस दौरान दो दुकानों को सीज किया गया, जबकि 15 दुकानदारों के चालान बनाए गए।

नगर निगम की टीम मंगलवार शाम रंगपुर पुलिया के निकट नॉनवेज समेत सड़क पर जमे अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर अतिक्रमण हटाया गया। निगम अधिकारियों और डीएसपी तरुणकांत सोमानी ने दुकानदारों को दुकान की सीमा में दुकान लगाने और पीली लाइनिंग तक आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने के बाद रंगपुर में रास्ता चौड़ा हो गया। रंगपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से अतिक्रमण कर पक्के निर्माण करने से यातायात बाधित हो रहा था। इस पर सड़क से सारे अतिक्रमण हटाए गए।

यह भी पढ़ें : मॉल में अवैध रूप से चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, दूसरे राज्यों की 5 युवतियां और 1 युवक को किया गिरफ्तार

दुकानों के नहीं थे लाइसेंस

डीएसपी सोमानी ने बताया कि नॉनवेज बेच रहे दुकानदारों के लाइसेंस की जांच की गई। इसमें दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं मिले। इस पर 2 दुकानों को सीज किया गया। 15 दुकानदारों के चालान बनाए गए हैं। दुकानदारों को साफ-सफाई (हाइनीज) रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : कोटा के सर्राफा व्यापारी ने महाकुंभ में बांटे चांदी के सिक्के, 10 किलो चांदी के सिक्के लेकर निकले थे प्रयागराज

नेता प्रतिपक्ष ने की समझाइश


मामले में दुकानदारों ने नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा को जानकारी दी। इस पर व्यापारियों और प्रशासन की चर्चा हुई। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी। इस पर लव शर्मा ने अधिकारियों के समक्ष फल विक्रेताओं एवं वहां ठेला लगाने वाले लोगों को शास्त्री पार्क के पास जगह देने का दिया सुझाव दिया।