19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों व युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा में खुलेगा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स

छात्रों व युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा में खुलेगा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कोटा मेडिकल कॉलेज में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स खोलने की घोषणा की। इसके अलावा जयपुर व जोधपुर में भी यह सेंटर्स खुलेगा। तीनों जिलों के लिए सेंटर्स खोलने के लिए 20 करोड़ रुपए व्यय किया जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Feb 11, 2023

छात्रों व युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा में खुलेगा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स

छात्रों व युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा में खुलेगा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स

कोटा. छात्रों व युवाओं को डिप्रेशन से बचाने के लिए कोटा में खुलेगा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कोटा मेडिकल कॉलेज में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर्स खोलने की घोषणा की। इसके अलावा जयपुर व जोधपुर में भी यह सेंटर्स खुलेगा। तीनों जिलों के लिए सेंटर्स खोलने के लिए 20 करोड़ रुपए व्यय किया जाएगा।
पोस्ट कोविड सिस्टम में से एक प्रमुख लक्षण मानसिक अवसाद का रहा है। वहीं, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में भी यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मानसिक तनाव व अवसाद से बचाने के लिए यह सेंटर्स खोला जा रहा है। एनएमएचपी के जिला नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दडि़या ने बताया कि कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों की आत्महत्या की घटना के बाद राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण अध्यक्ष कोटा आई थी। उस समय कलक्ट्री में आयोजित बैठक में कोचिंग छात्रों के लिए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए चर्चा हुई थी। उसके बाद उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए कहा था।

कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि इस सेंटर के खुलने से एमफिल इन क्लिनिकल पैथोलॉजी की सीट भी आवंटित की जा सकेगी। इस नवाचार से क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट की उपलब्ध हो सकेगी। कोचिंग विद्यार्थियों के साथ इस संस्थान के अधीन आने वाले अन्य मरीजों को भी मनोवैज्ञानिक सम्बल का लाभ मिल सकेगा।