26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कव्वाली : मेरे भारत से टकराना खेल नहीं आसान…

कोटा. कोटा दशहरा मेले में सोमवार को विजयश्री रंगमंच पर जबरदस्त कव्वाली मुकाबला हुआ। रईस मियां और सीमा सबा ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश किए। एक दूसरे के जवाबों को श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Oct 30, 2023


कोटा. कोटा दशहरा मेले में सोमवार को विजयश्री रंगमंच पर जबरदस्त कव्वाली मुकाबला हुआ। रईस मियां और सीमा सबा ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश किए। एक दूसरे के जवाबों को श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया।

रईस मियां ने कव्वाली की शुरुआत कौमी तराने से की। उन्होंने इससे न टकराएं कोई चीन हो या जापान, अमरीका हो रूस हो, चाहे हो वो पाकिस्तान… मेरे भारत से टकराना खेल नहीं आसान, यह ख्वाजा का देश है इसका नाम है हिंदुस्तान… गाकर खूब दाद लूटी। मियां ने मालिक की शान में तकदीर बदलते हैं सरकार मदीने में.. ये मकान मेरे नबी का है ये.. पेश की। उन्होंने कोई पुकारे अल्लाह तुझको, कोई पुकारे राम, जिसके मन को जैसा भाए वैसा तेरा नाम… ये देश है सूफी संतों का… अच्छी है यह प्रेम की गंगा बहने दो.. क्यों करते हो देश में दंगा रहने दो.. लाल हरे रंगों में हमको मत बांटो, सिर के ऊपर तिंरगा रहने दो.. कौमी एकता की मिसाल रखी। इसके बाद उन्होंने अपना प्रसिद्ध कबूतरनामा.. पेश किया तो हर कोई वाह-वाह कह उठा। उन्होंने सुगरा का खत.. झूला झुलाऊं… आज मेंहदी है.. कासिम तुम्हारी.. के जरिए रूहानी रंगत बिखेरी।

सीमा सबा ने शुरुआत करते हुए मालिक की शान में फूटी तकदीर को चमकाओ.. मदीने जाओ.. हर जगह हाथ न फैलाओ.. मदीने जाओ… कलाम पेश किए। उन्होंने मूरख तुझे देता है जो हर ज्ञान वही है.. अल्लाह वही है, तेरा भगवान वही है… जो हिंदू मुसलमान को आपस में लड़ा दे यारों हमारे मुल्क का शैतान वही है.. के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। सीमा ने रईस मियां के कलाम का जवाब देते हुए आंखों को अश्क बार करो तो पता चले… तुम भी किसी से प्यार करो तो पता चले.. के साथ शेर शायरी का गुलदस्ता पेश किया।


अमिताभ, गोविंदा व शाहरुख रंगमंच पर, झूम उठे दर्शक
राष्ट्रीय मेला दशहरा के अंतर्गत सोमवार को किसान रंगमंच पर शास्त्रीय नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नृत्यांगना नेव्या शर्मा, माही गौतम, पहल चित्तौड़ा और पूर्वी सैनी ने कत्थक नृत्य से एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद मंच पर जूनियर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स ने मिमिक्री व डायलॉग को डांस का दर्शकों ने आनंद लिया।

जूनियर अमिताभ बच्चन ने मेरी निगाहें करती हैं सजदा तेरा.. जलवा तेरा जलवा.. गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी तो भारत माता के जयकारे गूंज उठे। कपिल महावर ने गौरी नाचे नागौरी नाचे… पर नृत्य किया। इस दौरान विभिन्न म्यूजिकल ग्रुप ने भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


बाल प्रतिभा कार्यक्रम आज

दशहरा मेले में मंगलवार को रात 8 बजे विजयश्री रंगमंच पर बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इन बच्चों के ऑडिशन पूर्व में हो चुके हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बालक-बालिकाओं का फाइनल डांस रिहर्सल नगर निगम के ए-ब्लॉक में हुआ। बच्चों ने यहां कड़ी मेहनत कर अपनी नृत्य प्रतिभा को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम में एकल नृत्य, समूह नृत्य, लोकनृत्य, गायन व काव्य पाठ के साथ ही नाटिका का मंचन भी किया जाएगा। इस दौरान कुल 80 प्रस्तुतियां में करीब 150 बच्चे हिस्सा लेंगे।


बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता आज

विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार शाम 7 बजे बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें रूप सौंदर्य में सजी-धजी महिलाएं और युवतियां हिस्सा लेंगी।

मेहंदी प्रतियोगिता आज
मेले में मंगलवार दोपहर 12 बजे से निगम के प्रशासनिक भवन स्थित बी ब्लॉक के भूतल पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।