1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota: वायरल वीडियो से एक्शन मोड में आया रेलवे प्रशासन, यात्री की जमकर पिटाई करने वाला TTE सस्पेंड

TTE Suspend After Viral Video: जुर्माना भरने की बात पर जब यात्री जाने लगा तो टीटीई ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 17, 2025

Play video

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Train Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें TTE यात्री को मारते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए TTE को सस्पेंड कर दिया।

हाथापाई तक पहुंचा मामला

यह घटना सोमवार की बताई जा रही है जब कोटा से गुजर रही नई दिल्ली-डॉ. भीमराव अंबेडकर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चेकिंग हो रही थी। टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई हेमराज मीणा ने एक यात्री से टिकट मांगा लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। जुर्माना भरने की बात पर जब यात्री जाने लगा तो टीटीई ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीटीई ने बिना किसी चेतावनी के यात्री को थप्पड़, लात और घूंसे मारने शुरू कर दिए। पूरी घटना जनरल डिब्बे की है जो यात्रियों से भरा था लेकिन कोई मदद के लिए सामने नहीं आया।

मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद रामगंजमंडी और भवानीमंडी में आरपीएफ के जवान ट्रेन में पहुंचे। हालांकि आरपीएफ ने पहले किसी के खिलाफ कार्रवाई जरूरी नहीं समझी। बाद में शामगढ़ में जीआरपी को सूचना दी गई।

यात्री की शिकायत पर उसका मेडिकल भी कराया गया लेकिन उसमें किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद जुर्माना भरकर यात्री ने मामला खत्म करने की बात कही और दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

TTE को किया सस्पेंड

रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए टीटीई हेमराज मीणा को निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए स्टाफ को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।