18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारखाने का निरीक्षण करके रेलवे बोर्ड अध्यक्ष बोले, वैगन मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार करें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी ने माल डिब्बा मरम्मत कारखाने में न्यू एलपीजी सेक्शन एवं व्हील शॉप का निरीक्षण किया। यहां कार्य करने के तरीके और सेफ्टी इंतजामों को जांचा। वैगनों की मरम्मत में उपयोग लिए जाने वाले उपकरणों की भी जानकारी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
cwm.jpg

कोटा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी ने माल डिब्बा मरम्मत कारखाने में न्यू एलपीजी सेक्शन एवं व्हील शॉप का निरीक्षण किया। यहां कार्य करने के तरीके और सेफ्टी इंतजामों को जांचा। वैगनों की मरम्मत में उपयोग लिए जाने वाले उपकरणों की भी जानकारी ली। कारखाने की क्षमता बढ़ाने और नवाचार की संभावनाएं तलाशी। इस दौरान अधिकारियों को वैगन मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार करने के निर्देश दिए, ताकि वैगन की उपलब्धता बढ़ सके। उन्होंने नई एलपीजी शॉप में बोगी माउन्टेड ब्रेक सिस्टम प्रणाली की पूरी कार्य प्रणाली का गहन निरीक्षण किया। मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया ने वैगनों की बोगी पर लगाई गई बोगी माउन्टेड ब्रेक सिस्टम प्रणाली की जानकारी दी। वहीं ओवरहॉल बोगी पर स्थापित बोगी माउन्टेड ब्रेक सिलेंडर के ऑपरेशन एवं इसके बाद सजीव कट मॉडल को प्रदर्शित किया। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक वी.के. अग्रवाल और आरडीएसओ, लखनऊ के कार्यकारी निर्देशक (स्टैंडर्ड) मनीष थपल्याल ने पूरी तकनीक समझाई। कारखाने में वर्तमान में स्टेनलेस स्टील वैगनों की कटिंग के लिए प्लाज्मा आर्क कटिंग प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है, जो काफी प्रभावशाली है। इसके कारण ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन की भी समस्या नहीं रहती है। यहां मेटल इनर्ट गैस और मेटल एक्टिव गैस वेल्डिंग प्रणाली का प्रदर्शन किया गया। वैगन के संवेदनशील कलपूर्जों को जोड़ने वाले ज्वाइंटों की मजबूती के लिए की जा रही लॉक बोल्टिंग का भी प्रदर्शन किया गया। नवीन कार्य के रूप में कारखाने के जुलाई-2022 से बीटीपीएन टैंक वैगन का रिहेबिलिटेशन का कार्य पहली बार कोटा कारखाने में किया गया। निरीक्षण के बाद उन्हाेंने कारखाने के विरासत पार्क में पौधरोपण भी किया।