
कोटा .
रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों की श्रेणी निर्धारण करने के मापदण्डों में बदलाव करते हुए इन्हें नए सिरे से सूचीबद्ध किया है। अब रेलवे स्टेशन सब अरबन, नॉन सब अरबन और हॉल्ट स्टेशन श्रेणी से जाने जाएंगे। पहले ए-1, ए, बी, सी, डी और ई श्रेणी से जाने जाते थे। अब सालाना 500 करोड़ से ज्यादा आय देने वाले और 20 मिलियन से ज्यादा यात्रीभार देने वाले स्टेशनों को नॉन सब अरबन (एनएसजी-1) में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में कोटा मंडल का एक भी स्टेशन शामिल नहीं है।
Read More: सीसी रोड़ के लिए खोद डाली अच्छी सड़क, एक महीने से धूल खा रहे कॉलोनी के लोग
https://www.patrika.com/kota-news/people-get-annoyed-due-to-bad-roads-1-2109241/
एनएसजी-2 श्रेणी : इस श्रेणी में सालाना 100 से 500 करोड़ रुपए की आय वाले स्टेशन शामिल हैं। इस श्रेणी के स्टेशनों पर
10 से 20 मिलियन यात्री सालाना यात्री भार होना आवश्यक है। कोटा जंक्शन की सालाना आय औसतन 184 करोड़ है, इसलिए कोटा जंक्शन को एनएसजी-2 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल किया है।
एनएसजी-3 श्रेणी : सवाई माधोपुर और भरतपुर स्टेशन को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में 20 से 100 करोड़ रुपए तक आय वाले स्टेशन शामिल हैं। इस श्रेणी के स्टेशनों से औसत 5 से 10 मिलियन यात्री सफर करते हैं।
Read More: कोटा सिटी बसों में करोड़ों का घोटाला, फर्जी टिकट देकर दिया जा रहा था यात्रियों को धोखा
https://www.patrika.com/kota-news/fake-ticket-scam-in-kota-city-buses-1-2108483/
ये एनएसजी-4 और 5 : गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, रामगंजमंडी, बूंदी और डकनिया तलाब स्टेशन को एनएसजी-4 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल किया गया है। वहीं, भवानीमंडी, बयाना, श्रीमहावीरजी, इंद्रगढ़, लाखेरी स्टेशन एनएसजी-5 श्रेणी में शामिल हुए हैं।
Read More: विदेशीधरती पर भारत का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थी कर रहे मोदी का इंतजार
https://www.patrika.com/kota-news/india-gets-3rd-place-in-international-junior-science-olympiad-1-2108164/
कोटा मंडल के स्टेशनों पर नजर
95 कुल स्टेशन हैं कोटा मंडल में
01 स्टेशन एनएसजी-2 श्रेणी का है
02 स्टेशन एनएसजी-3 श्रेणी के हैं
05 स्टेशन एनएसजी-4 श्रेणी के हैं
12 स्टेशन एनएसजी-5
श्रेणी के
68 स्टेशन एनएसजी-6 श्रेणी में
07 स्टेशन एचजी-3
श्रेणीे में
Published on:
15 Dec 2017 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
