
कोटा. बपावर कलां गांव निवासी एक महिला ने एसएचओ पर मंगलवार रात घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बुधवार को एसपी को शिकायत दी है।
फरियादी नौशीन और उसके पति अब्दुल वाहिद अंसारी ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी सास ने देवर के खिलाफ थाने में चोरी की शिकायत दी थी।
इस मामले में एसएचओ सत्यनारायण मालव उसकी सास पर बयान बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं। वे मंगलवार रात 10.30 बजे पुलिसकर्मियों के साथ घर आए और सास के बारे में पूछा।
इसके बाद थानेदार ने उसके कमरे में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे पति आए तो थानेदार ने उन्हें भी धमकाया।
पता चलने पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास शर्मा और जिला परिषद सदस्य यशवंत चौधरी पीडि़त दम्पती को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पास लेकर गए।
एसपी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत आई है। उप अधीक्षक को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
Published on:
08 Dec 2016 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
