
Indian Railways
Indian Railways : कोटा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना खण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा मंडल होकर चलने वाली रेलगाडिय़ों को आंशिक निरस्त या मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली रेल अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से छह से 22 फरवरी तक एवं भोपाल से पांच से 21 फरवरी तक जोधपुर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
यह गाड़ी इस अवधि में केवल भोपाल-कोटा के बीच ही चलेगी। इसके अलावा कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा के मध्य चलने वाली रेल अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोटा से 13, 16, 17, 19 एवं 20 फरवरी को एवं श्रीगंगानगर से 15, 16, 18, 19 एवं 22 फरवरी को प्रस्थान कर अपने पूर्व मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-बीकानेर होकर जाएगी।
इसी प्रकार झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी के मध्य चलने वाली रेल अपने प्रारम्भिक स्टेशन झालावाड़ सिटी से 14, 15, 18 एवं 21 फरवरी को एवं श्रीगंगानगर से 14, 17, 20 एवं 21 फरवरी को प्रस्थान कर अपने पूर्व मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-बीकानेर होकर जाएंगी।
Published on:
09 Jan 2024 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
