19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे अब ग्राहकों के पार्सल घर से करेगा पिकअप और ड्राप

भारतीय रेल व डाक विभाग मिलकर पहुंचाएंगे, कोटा मंडल में ज्वाइंट पार्सल योजना शुरू

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Dec 29, 2022

रेलवे अब ग्राहकों के पार्सल घर से करेगा पिकअप और ड्राप

रेलवे अब ग्राहकों के पार्सल घर से करेगा पिकअप और ड्राप

कोटा. रेलवे में पार्सल बुक करवाने या मंगवाने के लिए अब लोगों को रेलवे स्टेशन तक नहीं जाना होगा। इसके लिए रेलवे ने नई योजना शुरू की है। योजना के तहत अब रेलवे पार्सल को लोगों के घरों या कार्यालय से ही ले लेगा और पार्सल आने पर लोगों के घर या कार्यालय तक पहुंचाएगा।

कोटा रेल मंडल ने ट्रेनों के जरिए पार्सल देने के लिए रेलवे पार्सल को नीयत स्थान तक पहुंचाने को लेकर लोगों की चिंता दूर करने के उद्देश्य से पार्सल की बुकिंग के साथ ही ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की है।

भारतीय रेलवे और भारतीय डाक सेवा विभाग मिलकर डोर-टू-डोर पार्सल प्रोडक्ट योजना शुरू कर रहे हैं। इसके तहत पार्सल को बिना टूट-फूट के सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। कोटा रेल मंडल में योजना के तहत कोटा से जयपुर के लिए पहली एक क्विंटल आयरन गुड्स की बुकिंग की।

मोबाइल एप से भी होगी बुकिंग -रेलवे की ओर से योजना में लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए पार्सल को मोबाइल ऐप के जरिए बुक करवाने की भी योजना पर काम किया जा रहा है। शीघ्र ही लोग मोबाइल से भी अपना पार्सल बुक करवा सकेंगे।

पार्सल का बीमा भी होगा -योजना में पार्सल के बीमा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उत्पादों के अनुरूप हैंडलिंग बॉक्स व इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। योजना के माध्यम से पार्सल को घर से ले जाया जाएगा और जिस शहर में पहुंचाना है, वहां तक डिलीवरी कर दी जाएगी।

ऐसे काम करेगी योजना

सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे पार्सल के माध्यम से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजेगा। इसके बाद योजना के अंतर्गत रेलवे डाक विभाग के माध्यम से पार्सल को घर से उठाएगा और जिस शहर में जिस व्यक्ति के पास पहुंचाना है तो उसे डाक विभाग के कर्मचारी के जरिए पहुंचा दिया जाएगा। इससे लोगों को पार्सल को रेलवे स्टेशन के लाने व ले जाने में होने वाली परेशानी से निजात मिल जाएगी।