11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

तेज हवा के साथ बारिश, आसमान में धूल का गुबार हुआ साफ, मौसम हुआ सुहाना

राजस्थान में शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल में मौसम में परिवर्तन हो गया।

Google source verification

राजस्थान में शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल में मौसम में परिवर्तन हो गया। कोटा शहर दिनभर धूल के गुबार में लिपटा रहा। उमस का जोर बना रहा। तपिश के कारण लोग बेहाल रहे। कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर रही। शाम ढलने के बाद मौसम बदला और बादल घिर आए। बिजली चमकी और अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। अंधड़ के चलते शहर में कई घरों के टिन-टप्पर उड़ गए। कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। बाजारों में जो लोग जहां वे बचाव वाले स्थानों पर दौड़ते नजर आए। कई लोग बारिश में भीग गए। ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश का दौर आधा घंटे से अधिक समय तक चला। यह प्री-मानसून की पहली बरसात हुई है। वहीं, कोटा जिले के कई गांवों व कस्बों में भी अंधड़ व बारिश का दौर चला।

आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार से तीन दिन तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में सात से नौ जून के दौरान तेज मेघगर्जन और हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दो दिन सात और आठ जून को दोपहर बाद तेज अंधड़ का दौर चलेगा। 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां सात से नौ जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है।