19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

हाड़ौती अंचल में बरसे मेघ, नदी-नाले उफने, परवन नदी में डूबने से 13 भैंसों की मौत

हवा चलने से मौसम में ठंडक घुली 10 अक्टूबर तक होगी बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

Google source verification

राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन विदाई के बावजूद बारिश हो रही है। हाड़ौती अंचल में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। इससे कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए। कोटा में शुक्रवार सुबह बूंदाबांदी हुई। उसके बाद बादल छाए रहे। ठंडी हवा चलती रही। इससे मौसम में ठंडक रही।

दिन में धूप खिली। उमस का जोर बना। शाम 5 बजे बाद मौसम बदला, बादल छाए और बूंदाबांदी हुई। शाम साढ़े छह बजे तेज बारिश हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने दस अक्टूबर तक बारिश के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा जिले में अयाना में शुक्रवार दोपहर क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बारिश हुई। सांगोद क्षेत्र के राजगढ़ में परवन नदी पर बने एनीकट पर 19 में से 13 भैसों की नदी में एकाएक पानी की आवक बढ़ने से डूब गई। जबकि 6 भैंसें जैसे-तैसे किनारे लग जाने से बच गई।

बूंदी जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। बूंदी शहर में दोपहर बाद बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। नोताड़ा में शाम पांच बजे तेज हवा संग बारिश हुई। यहां बार-बार बिगड़ रहे मौसम के चलते किसान भी फसलों की तेजी की कटाई में जुटे हैं।

बारां जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए। पार्वती व पलको नदी उफान पर है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में सर्वाधिक खराबा सोयाबीन की फसल में हुआ है।

झालावाड़ जिले में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिले में झालावाड़, पनवाड़, सुनेल, असनावर, बकानी, खानपुर, भीमसागर, अकलेरा, भालता, भवानीमंडी, झालरापाटन सहित कई जगह तीन बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो जारी है। ऐसे में खेतों में फसलें कटी होने से किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है।

दस अक्टूबर तक होगी बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवा में एक ट्रफ बना हुआ है। ऊपरी स्तर में पश्चिमी हवा में एक ट्रफ मौजूद है। इन दोनों तंत्रों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों तक मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के केवल पूर्वी भागों में ही आगामी दो-तीन दिन छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश संभव है। पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना नहीं है।

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़