
Rain In Hadouti
हाड़ौती में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश छबड़ा इलाके में हुई। यहां महज एक घंटे में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से धुलेट इलाके में 44 भेड़ें और चेचट इलाके में दो भैंस की मौत हो गई।
हाड़ौती में विगत 24 घंटे में कई गांव-कस्बों में झमाझम बरसात हुई। इसके चलते गर्मी उमस धुल गई। मंगलवार को भी दिन में बादल छाए रहे। कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र में सोमवार रात 10 से 11 बजे तक 4 इंच से अधिक (104 मिमी) बारिश हुई। इससे नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई। कस्बे की ग्रीन पार्क कॉलोनी में बिजली गिरने ट्रांसफॉर्मर जल गया। इससे आधा दर्जन मकानों के विद्युत उपकरण फुंक गए। कोटा शहर सहित आस पास के गांव कस्बों में दिन में उमस गर्मी का असर रहा, लेकिन शाम होते ही बादल छा गए। कभी तेज तो कभी हल्की बरसात का दौर शुरू हुआ। कोटा शहर में मंगलवार शाम 7 से 755 बजे तक 8.8 मिमी बरसात हुई। इस दौरान जमकर बादल गरजे, बिजलियां भी कड़की।
बूंदी-झालावाड़ में पड़ी बौछारें
बूंदी शहर सहित जिले के कुछ हिस्सों में शाम को बौछारें पड़ी। बूंदी में शाम छह बजे पांच मिनट बारिश हुई। दबलाना में बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली। गेंडोली, करवर में बारिश के बाद सड़कों पर पानी बह निकला। झालावाड़ जिले में सोमवार रात कई स्थानों पर बारिश हुई। मंगलवार को सुनेल, अकलेरा, डग, खानपुर में कुछ देर बरसात होने से उमस से राहत मिली। रीछवा में हाइवे पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ।
44 भेड़ और 2 भेंस मरी
मवासा में सोमवार रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसे मर गई। ग्रामीण रामदयाल अहीर बताया कि उनकी दो भैंसे मकान के रास्ते में पेड़ के नीचे बंधी थी। रात में आकाशीय बिजली के गिरने से झुलस कर मर गईं। सूचना पुलिस थाने व उपखण्ड अधिकारी को री। पुलिस व हल्का पटवारी ने घटना का मौका मुआयना कर भैंसों का पोस्टमार्डम करवाया। वहीं धूलेट के पास मडरियों में कैलाश नगरी में सोमवार रात को आकाशीय बिजली गिरने से 44 भेड़ों की अकाल मौत हो गई है। यह भेड़े निवासी प्रेमाराय की थी। पशु चिकित्सक डा आशीष, डा. महावीर राठौर, डा. रामेश नागर ने भेड़ों का पोस्टमार्टम किया।
Published on:
13 Sept 2017 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
