झालावाड़. जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को आम आदमी पार्टी से घोषित उम्मीदवार दीपेश सोनी को हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। परिजनों ने शनिवार को पनवाड़ थाने में दीपेश के हैदराबाद में गायब होने का मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद पनवाड़ पुलिस ने 24 घण्टे में मामले में खुलासा कर दीपेश सोनी को हैदराबाद के नसीराबाद थाने से दस्तयाब किया।
पनवाड़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर टीम बनाकर हैदराबाद भेजी थी। तलाश करने पर पाया कि दीपेश आर्टिफिशियल ज्वैलरी का व्यापार करता है। उसका हैदराबाद, दिल्ली आना जाना रहता है। उसके खिलाफ हैदराबाद के दो अलग-अलग ज्वैलरी व्यापारियों ने 15 सितंबर व 27 अक्टूबर को धोखाधड़ी की शिकायत की। इन व्यापारियों ने हैदराबाद के थाना नसीराबाद में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दीपेश के हैदराबाद में ही मौजूद होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। पनवाड़ पुलिस सोनी से हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में पूछताछ कर वापिस झालावाड़ रवाना हो गई। पनवाड़ पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है। हैदराबाद पुलिस अनुसंधान कर रही है। गौरतलब है कि आप पार्टी ने शनिवार को ही खानपुर, छबड़ा और पीपल्दा में प्रत्याशी उतारे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने राजस्थान में प्रत्याशी उतारते ही विवादों में आ गई है।