25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Elections 2023..भाजपा ने लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर को प्रत्याशी बनाया

- पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी को हिण्डौली से उतारा, चन्द्रक्रांता मेघवाल को फिर से मौका दिया

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Elections 2023..भाजपा ने लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर को प्रत्याशी बनाया

Rajasthan Assembly Elections 2023..भाजपा ने लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर को प्रत्याशी बनाया

कोटा। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें लाडपुरा विधानसभा सीट से कल्पना देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। कल्पना देवी को लगातार दूसरी बार इस सीट से मौका दिया गया है। रामगंजमंडी विधानसभा सीट से मदन दिलावर को फिर प्रत्याशी बनाया गया है। दिलावर भी यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे। वहीं चन्द्रकांता मेघवाल को फिर केशवरायपाटन से मौका दिया गया है। मेघवाल भी यहां से दूसरी बार चुनावी मैदान में है। पूर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी को हिण्डौली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस से यहां मौजूदा मंत्री अशोक चांदना को पहले ही मैदान में उतार दिया था। अंता से खान एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मनोहरथाना के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है। अटरू-बारां से सरिका सिंह को पहली बार मौका दिया गया है। किशनगंज सीट से ललित मीणा को प्रत्याशी बनाया गया है।

हाड़ौती में चार महिलाओं को प्रत्याशी बनाया

भाजपा ने अब तक हाड़ौती में चार महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। इसमें झालरापाटन से वसुंधरा राजे, लाडपुरा से कल्पना देवी, केशवरायपाटन से चन्द्रकांता मेघवाल तथा अटरू-बारां से सरिका सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

लाडपुरा में भी हाथ को मिल नहीं साथ

लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र का आधा क्षेत्र शहरी है और आधा ग्रामीण। 2003 से इस सीट पर लगातार भाजपा ही चुनाव जीत रही है। भाजपा के भवानी ङ्क्षसह राजावत तीन बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में कल्पना देवी विधायक हैं। कांग्रेस को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है। पूनम गोयल की हार के बाद कांग्रेस ने नईमुद्दीन गुड्डू को दो बार और एक उनकी पत्नी को प्रत्याशी लगाया।