19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Big News…कोटा के विधायक बोले न बाड़ाबंदी और न जयपुर से आया बुलावा

झालावाड़-बारां के भाजपा विधायकों का जयपुर में डेरा, कोटा के दो विधायक भी पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
कोटा के विधायक बोले न बाड़ाबंदी और न जयपुर से आया बुलावा

कोटा के विधायक बोले न बाड़ाबंदी और न जयपुर से आया बुलावा

कोटा. भाजपा के एक धड़े की ओर से विधायकों की बाडाबंदी की बातें सामने आ रही है, लेकिन कोटा जिले के चारों भाजपा विधायक गुरुवार को कोटा में ही थे और दो विधायक शाम को जयपुर पहुंच गए। जबकि झालावाड़ के तीनों और बारां के चारों विधायक जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। कोटा जिले के विधायकों ने कहा कि न कोई बाडाबंदी की है और न पार्टी स्तर पर जयपुर के लिए कोई बुलावा नहीं आया है। वह स्वयं ही पहुंचे हैं। विधायकों ने कहा कि सीएम पद के लिए किसी तरह का दबाव बनाना उचित नहीं है। संसदीय बोर्ड जो तय करेगा, वह स्वीकार्य है।

दबाव उचित नहीं
सीएम पद के लिए दबाव बनाना उचित नहीं है। पार्टी का संसदीय बोर्ड जो आदेश देगा वह शिरोधार्य है। पार्टी स्तर से कोई बुलावा नहीं आया है। मैं गुरुवार शाम को ही जयपुर पहुंचा हूं। -मदन दिलावर विधायक रामगंजमंडी
जयपुर के लिए नहीं आया बुलावा
मैं तो दो दिन से अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच था। आज कोटा में अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की है। पार्टी नेतृत्व से जयपुर बुलावे का कोई संदेश नहीं आया है। हम तो संसदीय बोर्ड जो तय करेगा, उसकी पालना करेंगे। - हीरालाल नागर विधायक सांगोद


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग