29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Rajasthan Chunav Results Live Update : छठे राउण्ड तक भाजपा के गुंजल आगे, सातवें राउण्ड से कांग्रेस के धारीवाल का पलड़ा रहा भारी

- कांटें की टक्कर वाली कोटा उत्तर विधानसभा सीट से मतों की गणित

Google source verification

कोटा. कोटा जिले के छह विधानसभा सीटों में सबसे कांटें की टक्कर वाली कोटा उत्तर विधानसभा सीट को लेकर मतगणना के दौरान मतों को लेकर उठापटक चलती रही। मतगणना के प्रथम चरण से लेकर छठ चरण तक तो भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बढ़त बनाए रहे। इससे गुंजल के समर्थकों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही थी। लेकिन सातवें राउण्ड से कांगे्रस के प्रत्याशी शांति धारीवाल ने पासा पलट दिया। और सातवे राउण्ड से लेकर 10वें राउण्ड तक धारीवाल, गुंजल से मतों के आधार पर बढ़त बनाए रहे। प्रथम से लेकर 10वें राउण्ड तक की यह रही गणित।
प्रथम चरण में कोटा उत्तर विधानसभा से प्रहलाद गुंजल को 5502 व शांति धारीवाल 4481 मत मिल चुके थे। वहीं द्वितीय राउंड प्रहलाद गुंजल को 12048 व शांति धारीवाल 8558 मत मिल चुके थे। मतों की गिनती में पहले और दूसरे राउण्ड तक भाजपा के प्रत्याशी गुंजल, धारीवाल से आगे चल रहे थे। वहीं तीसरे दौर की मतगणना में भी प्रहलाद गुंजल ने एक बार फिर कांग्रेस के धारीवाल से मतों की गिनती में बढ़त बनाए रखी। गुंजल को तीसरे राउण्ड में 17726 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 13306 मत मिल चुके थे। चौथे चरण में में भी प्रहलाद गुंजल को 24117 व शांति धारीवाल को 16755 मत मिल चुके थे। पांचवें राउंड मेंं प्रहलाद गुंजल को 29240 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 200738 मत मिले। छठे राउंड में गुंजल को 33093 व कांग्रेस के शांति धारीवाल को 26428 मत मिले।
सातवें राउण्ड में प्रहलाद गुंजल को 34195 व शांति कुमार धारीवाल को 34775 मत मिल चुके थे। 8वें राउण्ड में प्रहलाद गुंजल को 33557 व शांति कुमार धारीवाल 40539 मत मिले। नौवे चरण में प्रहलाद गुंजल को 42746 व शांति कुमार धारीवाल को 44557 मत मिल चुके थे। 10वें राउण्ड में प्रहलाद गुंजल 48294 व शांति कुमार धारीवाल 49897 मत ले चुके थे।