
कोटा. राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किशोर सागर बारहदरी पर बुधवार को शाम 6.30 बजे राजस्थान उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान दिवस के एक दिन पूर्व संध्या पर मंगलवार को फैशन डिजाइन की छात्राओं ने राजस्थान री शान कार्यक्रम अभेड़ा महल में आयोजित किया गया। यहां उन्होंने लोक नृत्य किया, कविता पठन किया और साथ ही राजपूती परिधानों में वॉक का का आयोजन किया गया। छात्रा प्रियंका मेहरा, ईशिता मित्तल, रोशनी, टीना सोनी, रानू, नुरीन, भावना, नम्रता और हर्षिता ने राजपूती परिधानों पहन कर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की निर्देशक पूजा राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे राजस्थान दिवस को परंपरागत तरीके से मनाना है। युवा पीढ़ी को हमारी भाषा और संस्कृति से जुड़े रहना का संदेश देना है। जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बारहदरी किशोर सागर की पाल पर विरासत एवं संस्कृति पर्व राजस्थान उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पंड्या ने बताया कि जिला स्तरीय राजस्थान दिवस उत्सव के अवसर पर किशोर सागर की पाल पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों के 10 दल प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि भवाई एवं कृष्ण रास के लिए तनवीर कुमार मीणा एवं दल, तेजाजी कच्छी घोड़ी लोक गीत एवं नृत्य के लिए शांतिलाल एवं दल दीगोद, बिंदौरी लोक नृत्य तथा अग्नि भवाई नृत्य के लिए कुणाल गंधर्व एवं दल कोटा, कथक नृत्य कृष्ण लीला पर आधारित के लिए बरखा जोशी एवं दल कोटा, खड़ताल वादन के लिए पदे खां एवं दल बाडमेर, चकरी लोक गीत एवं नृत्य के लिए शिव नारयण कंजर एवं दल चाचौड़ा छबड़ा, भंपग वादन के लिए महमूद खान एवं दल अलवर, रिम भवाई के लिए छोटे लाल एवं दल अलवर, मांड गायन के लिए कुमारी आस्था एवं दल प्रस्तुतियां देंगे।
Published on:
30 Mar 2022 02:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
