8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: किसानों की बल्ले-बल्ले, फसल की बंपर पैदावार की स्टोरेज के लिए इस योजना से मिलेगा फायदा

Central Govt Scheme: पिछले कई वर्षों के दौरान औसतन एक फसल का बंपर उत्पादन होता है। उत्पादन की अधिकता से किसानों के सामने उपज को सुरक्षित रखने का संकट पैदा हो जाता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Nov 19, 2024

Good News: प्रतिकूल मौसम में हाड़ तोड मेहनत से फसल तैयार करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। वजह जिले के किसानों को सरकारी स्तर पर फसल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। चित्तौडग़ढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधीन कुछ ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अनाज के स्टोरेज के लिए सहकार समृद्धि योजना के तहत गोदाम बनाए जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलते ही सरकारी गोदामों का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिले में वर्तमान में सरकारी स्तर पर अनाज के स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को अपनी उपज को औने-पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। जिले में रावतभाटा की देवपुरा सहकारी समिति समेत सहकार समृद्धि योजना में 6 गोदाम बनाए जाएंगे।

हर साल एक फसल का बंपर उत्पादन: पिछले कई वर्षों के दौरान औसतन एक फसल का बंपर उत्पादन होता है। उत्पादन की अधिकता से किसानों के सामने उपज को सुरक्षित रखने का संकट पैदा हो जाता है। इससे किसानों को अच्छे भाव नहीं मिल पाते हैं। कई किसान इस बात से चिंतित हैं।

ऐसे समझें किसानों का फायदा: केंद्र सरकार की योजना के तहत 500 मीट्रिक टन वाले प्रत्येक गोदाम की अनुमानित लागत 40 लाख रुपए तय की गई है। गोदाम निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि 15 लाख रुपए सहकारी समिति को देने होंगे। इन गोदामों का निर्माण होने के बाद किसान अपनी उपज को बारिश और नमी से बचा सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भाव आने पर किसान अपनी उपज को बाजार में बेच सकेगा। इससे भावों पर नियंत्रण के साथ किसान व सहकारी समिति को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें : दिखने लगा बर्फबारी का असर, 19-20-21-22 नवंबर को ऐसा रहेगा मौसम, जानें Rajasthan Weather Forecast Report