19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोती-कुर्ते में नजर आएंगे सरकारी शिक्षक

सरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चों ड्रेस पहने देखा है, लेकिन अब शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड तय किया जाएगा। नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों के शिक्षक नए गणवेश में दिखेंगे। संभवत: शिक्षक पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ते में नजर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

Apr 04, 2017

Rajasthan government teachers will be in dhoti-kurta

Rajasthan government teachers will be in dhoti-kurta

सरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चों ड्रेस पहने देखा है, लेकिन अब शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड तय किया जाएगा। नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों के शिक्षक नए गणवेश में दिखेंगे। संभवत: शिक्षक पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ते में नजर आएंगे। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के सुझाव के बाद शिक्षा विभाग इस कवायद में जुट गया है। प्रदेश में करीब 4 लाख शिक्षक हैं। 5 अप्रेल को इस पर जयपुर में आला अधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें ड्रेस तय करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी।

सरकार की मंशा है कि गणवेश से शिक्षकों का समाज में और सम्मान बढ़ेगा। साथ ही अभिभावकों को भी शिक्षकों से मिलने-जुलने में आसानी होगी। शिक्षामंत्री का सुझाव है कि शिक्षक धोती-कुर्ते में नजर आएं, लेकिन उनका कहना है कि ड्रेस कोड किसी पर थोपा नहीं जाएगा। एक्सपर्ट कमेटी ही ड्रेस का निर्धारण करेगी। महिला शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीएल स्वर्णकार ने बताया कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर पर बुधवार को आलाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें ड्रेस तय कर प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाएगा।