17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका समर कैम्प: मन के लिए सीखें योगा, मस्ती के लिए हीपहॉप डांस

राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन एवं बीट्रिक्स मेडिकल क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में दादाबाड़ी स्थित मोदी कॉलेज में आज से समर कैम्प का आगाज होगा।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

May 15, 2017

राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन एवं बीट्रिक्स मेडिकल क्लासेज के संयुक्त तत्वावधान में दादाबाड़ी स्थित मोदी कॉलेज में आज से समर कैम्प का आगाज होगा। समर कैंप 15 मई से 15 जून तक आयोजित होगा।

लोगों की विशेष मांग पर कैम्प का पहला दिन सभी कोर्सेज में पंजीकरण के लिए रखा गया है। इसके बाद 16 मई से कोर्सेज शुरू हो जाएंगे। कैंप में 50 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 99280- 88095 पर संपर्क किया जा सकता है। पंजीकरण आवेदन नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।

Read More: विधायक समर्थकों ने महिलाओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

प्रथम चरण में 16 से यह कोर्स होंगे शुरू

समर कैंप के प्रथम चरण में 16 मई से बास्केटबॉल, योगा, एेरोबिक्स, हीपहाप डांस, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी केयर एण्ड स्कीन स्पा, वेस्टर्न डांस (जूनियर एण्ड सीनियर), कार्टून मैकिंग, कल्चरल डांस, वीएफएक्स एनिमेशन, कत्थक, बॉलीवुड डांस, वोकल म्यूजिक व स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू होंगे।

Read More: मां की दुआओं ने कर दिया मशहूर, पत्रिका एफबी पेज के कवर पर मिली जगह

ऑनलाइन पंजीकरण पर दस प्रतिशत छूट

समर कैम्प में फार्म नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन पंजीकरण करवाने पर दस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पाई. पत्रिका. कॉम (pie.patrika.com) पर लोग इन किया जा सकता है।

यहां जमा करवा सकते हैं फार्म

मोदी पब्लिक स्कूल दादाबाड़ी, पंकज पाइंट दादाबाड़ी, अग्रवाल टेलीकॉप सेंटर स्टेशन, लाली डिपाटमेंटल स्टोर विज्ञाननगर, केलीबर आईटी तलवंडी, नयापुरा सुनील न्यूज एजेंसी, दीपक कम्प्यूटर केशवपुरा, श्रीगणेश न्यूज एजेंसी महावीर नगर तृतीय, मेक घोड़े वाला सर्किल, बिग ब्रेन दादाबाड़ी, एेनन पब्लिसिटी केशवपुरा, कमल किराना स्टोर दादाबाड़ी आदि स्थानों पर फार्म जमा करवा सकते हैं।

Read More: इम्तहान से पहले ही 162 'भावी शिक्षकों' ने छोड़ा मैदान

शिविर में पांच वर्गों में होगा प्रशिक्षण

ग्रुप ए: समय सुबह 7 से 8 बजे : एेरोबिक्स, बी बांइग डांस, क्रिएेटिव मेडिटेशन, सेल्फ डिफेन्स, योगा, बास्केट बॉल, बेडमिंटन आदि।

ग्रुप बी: समय सुबह 8.15 से 9.15 बजे: एंकरिंग, गिफ्ट पेकिंग, गिटार, हीपहॉप डांस, इंटिरियर डिजाइनिंग, पर्सनलटी डवलपमेंट, फोटोग्राफी, स्केटिंग, स्पोकन इग्लिश, वेली डांस (केवल महिलाओं के लिए ), साइबर सिक्यूरिटी, जर्नलिज्म एंड डिजिटल एंड इलेक्ट्रोनिक मीडिया आदि।

ग्रुप सी : समय सुबह 9.30 से 10.30 बजे : कल्चरल डांस, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीकेयर एण्ड स्कीन स्पा, हेंड राइटिंग इंम्पू्रमेंट, मेहंदी, मॉडलिंग, पेन्टिंग (10 वर्ष से अधिक) पब्लिक स्पोकिंग, सिंथेसाइजर, वाटर कलरिंग एण्ड पेन्सिल वर्क, कार्टून मेकिंग, वेस्टर्न डांस, थियेटर आदि।

ग्रुप डी : समय सुबह 10.45 से 11.45 बजे : थ्री डी एेनिमेशन एण्ड मल्टीमीडिया, बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, वीएफ एक्स एनिमेशन, मिडक्रेन एक्टिवेशन (6 से 14 वर्ष तक), सॉफ्ट टॉय मेकिंग आदि।

गु्रप ई: समय शाम 5.30 से 6.30 बजे: बालीवुड डांस, कैलिग्राफी, जूडो, कथक, कार्ड मेकिंग, क्विक केलकुलेशन, सालसा, साड़ी ड्रेङ्क्षपग एण्ड हेयर स्टाइल, वोकल म्यूजिक, प्लावर मेकिंग, साइकोन्यूरोपिक्स, फूड न्यूट्रीशियन आदि।


ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग