
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
kota news: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रथम आवंटन के उपरांत अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया। समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि प्रथम आवंटन में कुल 24,117 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई थी।
जिसमें से 22,468 (93.16%) अभ्यर्थियों ने आवंटित शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग कर दी। 14 से 16 अगस्त तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। डीएलएड सामान्य पाठ्यक्रम में 8438 अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया। जिसमें से 3870 अभ्यर्थियों की अपवर्ड मूवमेंट में सीट अपग्रेड हुई है।
डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम में 221 अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया। उनमें से 95 अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट में आवंटित सीट अपग्रेड हुई। अपवर्ड मूवमेंट में 294 अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता, 956 अभ्यर्थियों को द्वितीय वरीयता व 668 अभ्यर्थियों को तृतीय वरीयता के अध्यापक शिक्षा संस्थान में सीट आवंटन हुआ है।
सह समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया कि अभ्यर्थियों को जारी समय सारणी अनुसार, 20 से 22 अगस्त के मध्य आवंटित नवीन अध्यापक शिक्षा संस्थान में पुनः रिपोर्ट करना है व दस्तावेजों को पुनः सत्यापित करवाना है। रिपोर्टिंग तथा दस्तावेजों के सत्यापन के अभाव में अभ्यर्थी को आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे
Updated on:
20 Aug 2024 03:42 pm
Published on:
20 Aug 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
