2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा बैराज के 7 गेट खोलकर 50 हजार क्यूसेक पानी की निकासी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते गांधीसागर बांध के तीन सलूज गेट शुक्रवार को फिर खोले गए। इसके चलते राणाप्रताप सागर के दो क्रेश व जवाहर सागर बांध के भी गेट खोलने पड़े।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Sep 06, 2019

Kota Barrage

कोटा/ रावतभाटा। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते गांधीसागर बांध के तीन सलूज गेट शुक्रवार को फिर खोले गए। इसके चलते राणाप्रताप सागर के दो क्रेश व जवाहर सागर बांध के भी गेट खोलने पड़े। चम्बल के तीनों बांधों के गेट खुलने से कोटा बैराज के सात गेट खोलकर 50 हजार से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बैराज के गेट खुलने पर प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट जारी किया है।

रावतभाटा में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पूरणचंद मेघवाल ने बताया कि गांधीसागर के तीनों गेट खोलकर 58 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गांधीसागर में पानी की आवक 65 हजार 309 क्यूसेक चल रही है। बांध का जलस्तर 1311.16 फीट है। इसे 1310.90 फीट रखा जाएगा। इसी तरह से राणाप्रताप सागर का एक गेट सुबह पौने चार बजे, जबकि दूसरा गेट शाम 4 बजे खोला गया। वर्तमान में इसका जलस्तर 1157.09 फीट है। बांध के दो क्रेश गेटों से 68 हजार 112 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जवाहर सागर के 4 रेडियल गेट खुले हैं। इसका जलस्तर 975 फीट पर मेंटेन करना है।

हाड़ौती में खण्डबारिश
हाड़ौती में अब खण्डबारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को भी कहीं जगहों पर बारिश हुई। शहर में सीएडी चौराहे व अन्य जगहों झमाझम बारिश हुई। पुराने कोटा में बादल छाए रहे। जिले के आवां में तेज बारिश होने से रपट पर सात फीट पानी भरने से कई गांवों का सम्पर्क घंटों कटा रहा। अरण्डखेड़ा, रावतभाटा, रामगंजमंडी सहित अन्य कस्बों में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई।

हिण्डोली में आधे घंटे झमाझम
बूंदी में दोपहर बारह बजे लगभग कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। उसके बाद तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ। वहीं हिण्डोली में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ जिले में कई जगहों पर रूक-रूक कर बरसात होने से उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 25 डिग्री रहा। बारां में बादल छाए रहे।