
आरटीयू के चार पाठ्यक्रम मापदण्डों पर नहीं उतरे खरे
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) ने बीते वर्ष विभिन्न ब्रांचों के कुल पांच पाठ्यक्रमों को एनबीए की मान्यता दिलाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन इनमें से मात्र एक को मान्यता मिली है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के पावर सिस्टम कोर्स पर नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिएशन (एनबीए) ने अपनी मान्यता की मुहर लगाई है।
गत 8 दिसंबर 2016 को विवि ने 5 पाठ्यक्रमों को मान्यता दिलाने के लिए एनबीए के पास आवेदन किया था। इसके बाद एनबीए की ओर से 11 सदस्यों की टीम निरीक्षण के लिए विवि आई। इनमें एक कोर्स के दो-दो एक्सपर्ट एवं एक कमेटी चेयरमैन शामिल था। निरीक्षण के दौरान चार पाठ्यक्रम एनबीए की ओर से तय मापदण्डों पर खरे नहीं उतरे। जबकि पावर सिस्टम पाठ्यक्रम खरा उतरा।
इन पाठ्यक्रमों के लिए किया था आवेदन
एनबीए से मान्यता प्राप्त करने के लिए विवि ने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन और डिजिटल कम्यूनिकेशन, मैकेनिकल विभाग के इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट और सिविल विभाग में एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के लिए अप्लाई किया था। पावर सिस्टम को एनबीए की मान्यता मिलने के बाद आरटीयू के स्टूडेंट्स को भारतीय और विदेशी संस्थानों में पढऩे और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए प्राथमिकता मिलेगी।
नौ बिंदुओं पर परखा था कोर्स
एनबीए की टीम ने नौ बिदुओं के आधार पर प्रत्येक कोर्स को परखा था। इसमें विजन मिशन, प्रोग्राम आउटकम, प्रोग्राम कॅरिकुलम, स्टूडेंट्स परफॉर्मेन्स, फैकल्टी, फैसेलिटी, एकेडमिक सपोर्ट, गवर्नेंस और कंटीन्यूअस इंप्रूवमेंट शामिल थे। कुल 1000 में से 600 से 750 के स्कोर करने वाले कोर्स को दो साल की मान्यता और 750 से 1000 अंकों के बीच स्कोर करने वाले कोर्स को पांच साल की मान्यता मिलती है। पॉवर सिस्टम कोर्स ने 600 से 750 अंकों के बीच स्कोर किया है।
Published on:
30 Mar 2017 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
