31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather : नौतपा कल से, नमी बढ़ेगी, बादल छाएंगे, बरसात की भी संभावना

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम के कारण पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिससे नमी बढ़ेगी, बादल छाएंगे और कुछ क्षेत्रों में आंधी-बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।

2 min read
Google source verification
Kota weather

Kota weather

नौतपा की शुरुआत रविवार से होगी। आमतौर पर इस दौरान तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार राहत की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम के कारण पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिससे नमी बढ़ेगी, बादल छाएंगे और कुछ क्षेत्रों में आंधी-बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।

दरअसल, नौतपा गर्मी के मौसम के सबसे गर्म नौ दिनों को कहा जाता है। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधे (लंबवत) गिरती हैं, जिससे तापमान बहुत अधिक हो जाता है। इस वर्ष नौतपा 8 जून तक चलेगा। ज्योतिष के अनुसार, यह समय कृषि और मानसून की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

हीटवेव का खतरा बरकरार

कोटा शहर में नौतपा शुरू होने से पहले ही तीव्र गर्मी का असर देखने को मिला है। तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्री दौर बना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया। जिससे दिन-रात का तापमान अंतर 13 डिग्री रहा।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग में अगले 2-3 दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि, पूर्वी हवाएं सक्रिय रहेंगी, जिससे अगले 4-5 दिनों तक शाम के समय तेज मेघगर्जन, धूलभरी आंधी (50-60 किमी/घंटे की गति से) और हल्की वर्षा की भी संभावना है।

झालावाड़ में बारिश

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना कस्बे में शनिवार शाम 4 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो 35 से 40 मिनट तक जारी रहा। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई।

बारां : कई जगह आंधी-बारिश

बारां. शहर में भीषण गर्मी का दौर रहा। अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। शाहाबाद कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में देर शाम तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। कस्बे में ही लगभग आधा दर्जन स्थानों पर पेड़ अथवा पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिर गए। कई कच्चे घरों के टीन टप्पर, छप्पर भी उड़ गए। छीपाबड़ौद कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। कई जगह पेड़ गिर गए। बूंदी में भी तेज गर्मी का असर रहा। शाम को बादल छाए और तेज गर्म हवा चली।

Story Loader