10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

नए साल के स्वागत में बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

- विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर हैडलाइट जलाकर वाहनों को सफर करना पड़ा  

Google source verification

कोटा. हाड़ौती अंचल रविवार को घने कोहरे के आगोश में रहा। कोटा शहर भी घने कोहरे की चपेट में रहा। कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों व हाइवे पर हैडलाइट जलाकर वाहनों को धीमी गति से सफर करना पड़ा। दिनभर मौसम सर्द रहा। वाहनों पर सर्द हवा चुभती रही। दिन में तेज धूप खिलने के बाद कोहरा छंटा, लेकिन शाम ढलने के बाद वापस शहर कोहरे की चपेट में आ गया। सर्द मौसम के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
बूंदी, बारां व झालावाड़ जिले भी घने कोहरे की चपेट में रहे। बारां में अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। कस्बाथाना में सुबह खेतों में पत्तियों पर ओस जम गई।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी कोटा शहर घने कोहरे की चपेट में रहेगा। न्यूनतम तापमान में गिरावट रहेगी। उसके बाद 31 दिसम्बर से राज्य में एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते नए साल में भी तेज सर्दी का असर देखने को मिलेगा।