19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Rajasthan Weather Update कोटा संभाग में अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश, गिरे ओले

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई। राज्य में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कोटा संभाग में मंगलवार को अंधड़ मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे। अंधड़ से कई गांवों के टीन टप्पर उड़ गए। कई खंभे व पेड़ गिर गए। कई गांव अंधेरे में डूब गए। मौसम विभाग ने राज्य में कोटा संभाग समेत छह जिलों में आंधी, बरसात का अलर्ट जारी किया था।

Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 16, 2023

Rajasthan weather update : मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई। राज्य में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कोटा संभाग में मंगलवार को अंधड़ मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे। अंधड़ से कई गांवों के टीन टप्पर उड़ गए। कई खंभे व पेड़ गिर गए। कई गांव अंधेरे में डूब गए। मौसम विभाग ने राज्य में कोटा संभाग समेत छह जिलों में आंधी, बरसात का अलर्ट जारी किया था।

इधर, कोटा में दिनभर तेज धूप रही। गर्मी से लोग बेहाल रहे। झुलसाने वाली गर्म हवा चली। शाम ढलने के साथ ही बादल छाए और कुछ देर के लिए अंधड़ आया। अंधड़ के चलते घरों व दफ्तरों में धूल मिट्टी जमा हो गई। आंधी से वाहन चालक व राहगीर खासे परेशान रहे। मौसम केन्द्र के अनुसार, कोटा में अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। कोटा जिले के खातौली क्षेत्र में तेज हवा के साथ आधा घंटे बरसात हुई। कुछ देर बेर के समान ओले गिरे। तेज हवा से दुकानों के आगे के टीन-टप्पर उड़ गए।
झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में अंधड़ के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश हुई। पदमिया, कालारेवा में जोरदार ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया। आसमान में तेज बिजलियां कड़कती रही। तूफानी बारिश से टीन टप्पर उड़े, कई खंभे और पेड़ भी टूटे। पनवाड़ में बीस मिनट बरसात हुई। बरसात के बाद तेज आंधी चली। उसके बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिली।

बूंदी जिले के कापरेन क्षेत्र में धूलभरी हवा चलने के बाद तेज बरसात हुई। नोताड़ा में बूंदाबांदी हुई। बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में हल्की हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। केलवाड़ा में शाम को बूंदाबांदी हुई।