कोटा . भोपाल की रैपिड एक्शन फोर्स 107वीं वाहनी ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने चार थाना क्षेत्रों की जानकारी भी प्राप्त की। फोर्स के कमांडर उप कमांडेंट रवि मिश्रा ने बताया कि भोपाल से फोर्स के 50 जवानों का दल कोटा आया है। वे यहां 16 से 22 फरवरी तक रहेंगे। इस दौरान शहर के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों की जानकारी प्राप्त करेंगे। जिससे उस क्षेत्र में कभी भी माहौल बिगडऩे की स्थिति में वहां पहुंचकर तुरंत स्थिति को नियंत्रण में कर सकें। मिश्रा ने बताया कि फ्लैग मार्च (परिचय अभ्यास) के दौरान उस क्षेत्र का मानचित्र भी बनाया जाएगा। साथ ही जिले से ऐसे सभी तरह के आंकड़े एकत्र कर उनका विश्लेषण भी करेंगे, जिन परिस्थितियों के दौरान अशांति उत्पन्न हो सकती है।
Read More: लाखों की ठगी करने वाला ठग चढ़ा राजस्थान की नं. 1 पुलिस के हत्थे
मिश्रा ने बताया कि हथियारबंद जवानों ने मार्च की शुरुआत शनिवार को नयापुरा थाना क्षेत्र से की है। इसके बाद कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी और रेलवे कॉलोनी क्षेत्रों में मार्च किया। 22 फरवरी तक सभी क्षेत्रों में यह मार्च होगा। रैपिड एक्शन फोर्स केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अभिन्न अंग के रूप में काम कर रही है। वर्तमान में इसकी 15 बटालियन देश के अलग-अलग शहरों में स्थित हैं।