17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: महिलाओं ने निकाला पथ संचलन, मिले कदम से कदम

राष्ट्र सेविका समिति कोटा विभाग की ओर से वर्ष प्रतिपदा पर गुरुवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू हुआ, जो प्रमुख मार्गेां से होते हुए स्वामी विवेकानन्द विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

Google source verification

राष्ट्र सेविका समिति कोटा विभाग की ओर से वर्ष प्रतिपदा पर गुरुवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू हुआ, जो प्रमुख मार्गेां से होते हुए स्वामी विवेकानन्द विद्यालय में सम्पन्न हुआ। संचलन में महिलाएं साड़ी व सलवार सूट की गणवेश पहनकर शामिल हुईं।

समिति की प्रांत सह प्रचार प्रमुख रीना शुक्ला ने बताया कि मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की ओर से बनाए गए तोरण द्वारों पर स्वयंसेविकाओं का पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया। भारत माता की झांकी के संचलन प्रमुख आयुषी इंदौरिया सबसे आगे चल रही थी। गणवेश पहने नन्ही स्वयं सेविकाओं से लेकर उम्रदराज महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। आणक, प्रणव, वंशी व शंख से सजा घोष दल आकर्षण का केन्द्र रहा। घोष दल ने मार्ग में किरण, प्रताप, चेतक सहित विभिन्न रचनाओं का प्रदर्शन किया।

पथ संचलन के बाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यवाहिका प्रमिला शर्मा ने कहा कि नारी राष्ट्र की आधार शक्ति है। उमा सिंह चीता ने कहा कि सेना के बाद पहली बार महिलाओं को कदमताल करते देख रही हूं, यह अदभुत अनुभव है। मंच पर प्रांत कार्यवाहिका वंदना वजीरानी भी उपस्थित रही। पल्लवी व शिक्षिका वर्षा लालवानी ने गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विभाग सह कार्यवाहिका सोनल गोयल, विभाग सम्पर्क प्रमुख कविता शर्मा, महानगर कार्यवाहिका चेतना मोरवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं। विभाग कार्यवाहिका बृजेश वैष्णव ने आभार जताया। संचलन में कोटा, बूंदी, सांगोद, रामगंजमंडी, इटावा व रावतभाटा से स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।