
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल श्रध्दालु।
एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने मार्ग में भजनों की प्रस्तुति दी। यात्रा तलवंडी चौराहे से इन्द्र विहार रोड, महावीर नगर तृतीय, घटोत्कच सर्किल होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल पहुंची। मार्ग में जगह जगह रथयात्रा का स्वागत किया गया। कई जगहों पर फूलों की वर्षा की गई तो कहीं प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के प्रतिनिधियों के अनुसार रथयात्रा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया।
हाइड्रोलिक तकनीक पर आधारित रथ की ऊंचाई को 30 फीट व न्यूनतम 12 फ़ीट किया गया। इस विशेष रथ में भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई। रथयात्रा में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला, राधा कृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारी व गोदावरी धाम के प्रबंधक शैलेन्द्र भार्गव, विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश शर्मा शामिल हुए। इस्कॉन कोटा सह प्रबंधक मायापुरवासी ने बताया कि यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। इससे पहले राधाकृष्ण मंदिर में आरती के बाद रथयात्रा शुरू हुई। समापन पर विवेकानंद स्कूल में आरती की गई।
Published on:
24 Jun 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
