15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा नगरी में हर्षोल्लास से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

कोटा @ पत्रिका. तलवंडी िस्थित अग्रसेन भवन राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी से रथयात्रा का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। इसमें महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान भजनों की मधुर धुन गूंजती रही और भक्ति की बयार चलती रही।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 24, 2023

शिक्षा नगरी में हर्षोल्लास से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा...दे​खिये तस्वीरें

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल श्रध्दालु।

एलन निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने मार्ग में भजनों की प्रस्तुति दी। यात्रा तलवंडी चौराहे से इन्द्र विहार रोड, महावीर नगर तृतीय, घटोत्कच सर्किल होते हुए स्वामी विवेकानंद स्कूल पहुंची। मार्ग में जगह जगह रथयात्रा का स्वागत किया गया। कई जगहों पर फूलों की वर्षा की गई तो कहीं प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के प्रतिनिधियों के अनुसार रथयात्रा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया।

हाइड्रोलिक तकनीक पर आधारित रथ की ऊंचाई को 30 फीट व न्यूनतम 12 फ़ीट किया गया। इस विशेष रथ में भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई। रथयात्रा में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला, राधा कृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारी व गोदावरी धाम के प्रबंधक शैलेन्द्र भार्गव, विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश शर्मा शामिल हुए। इस्कॉन कोटा सह प्रबंधक मायापुरवासी ने बताया कि यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। इससे पहले राधाकृष्ण मंदिर में आरती के बाद रथयात्रा शुरू हुई। समापन पर विवेकानंद स्कूल में आरती की गई।