
कोटा .
आखिरकार कोटा को युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में एक बड़ी सफलता मिली है। इस आयोजन ने लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी रावण हत्था कला को खोज निकाला है। प्रतिभा को खोजा नहीं, वरन मंच भी प्रदान किया गया। राज्य युवा बोर्ड की ओर से बुधवार को सूचना केन्द्र सभागार में युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव में सांगोद क्षेत्र के आसन गांव निवासी मुकेश नायक ने रावण हत्था की प्रस्तुति दी। लुप्त होती कला को बचाए रखने के लिए कार्यक्रम में विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने उसका सम्मान किया। इनका राज्य स्तर पर वेबसाइट पर नाम दर्ज होगा।
पेट पालने के लिए घर-घर घूमता
मुकेश नायक ने बताया कि बचपन से ही वह इस वाद्य यंत्र को बजा रहा है। उन्हें मीणा व गुर्जर जाति के भोपे (यजमान) के रूप में सम्मान दिया जाता है। भीलवाड़ा के शाहपुरा से जो फड़ लाकर उन्हें देता है। वे उसी के घर जाते है। वैसे पेट पालने के लिए वह घर-घर घूमते है।
यह है रावण हत्था
यह भोपों का प्रमुख वाद्य, बनावट सरल, लेकिन सुरीला, इसमें नारियल की कटोरी पर खाल मढ़ी होती है, जो बांस के साथ लगी होती है। बांस में जगह-जगह खूंटियां पर तार बंधे होते हैं। दो मुख्य तारों में से एक घोड़े की पूंछ का बाल व एक स्टील का तार होता है। यह वायलिन की तरह कमान से बजाया जाता है। इसके गज में घोड़े के बाल लगे होते हैं। इसमें एक सिरे पर घुंघरू बंधे होते हैं। बजाते समय हाथ के ठुमके से घुंघरू भी बजते हैं। इसे पाबूजी के भोपे बजाते हैं।
प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन बुधवार को सूचना केन्द्र में हुआ। समारोह में जिलेभर के युवाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। युवाओं ने राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा को जीवंत करते हुए गायन, नृत्य एवं वाद्य यंत्रों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रमोद शर्मा ने किया। समापन समारोह में विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, स्काउट की राज्य उपप्रधान सुमन श्रृंगी, मंडल प्रधान चतुर्भुज महावर, विजय माहेश्वरी ने विजेता युवाओं को पुरस्कार प्रदान किए। रामगंजमंडी की अभिषेक तिवाड़ी एण्ड पार्टी ने गंदगी के कारण होने वाले डेंगू बचाव संदेश देते हुए नाटक का मंचन किया। जिसे काफी सराहा गया।
यह रहे विजेता
सामूहिक लोक नृत्य में लाडपुरा की गिरीशा एंड पार्टी, सामूहिक लोक गीत में खोडावदा इटावा के रामावि, भजन में मोदी पब्लिक स्कूल दादाबाडी, नाटक में गूंज सोशल, हलचल गु्रप लाडपुरा, चित्रकला में मोदी पब्लिक स्कूल की बालिका रागनी व्यास, एकल गायन में होली एन्जल स्कूल नयापुरा के सागर शर्मा, आशुभाषण में चिल्ड्रन टीटी कॉलेज की ज्योति सिंह, बासुंरी में राजकीय संगीत माध्यमिक विद्यालय रामपुरा के शरद कुशवाह, तबलावादन में सांगोद के शंभुदयाल राव, हारमोनियम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी के अनूप सेन, गिटार में सिंघानिया स्कूल के नकुल गुप्ता, रावण हत्था में सांगोद के मुकेश नायक, भित्ती चित्र में चिल्ड्रन टीटी कॉलेज की सविता शर्मा, कच्ची घोडी लोकनृत्य में बडौदिया निवासी आशीष शर्मा प्रथम विजेता रहे। इस मौके पर कृष्ण कुमार गौतम, किशोर सिंह, महेन्द्र सिंह, निधि प्रजापत, अनुज विलियम मौजूद रहे।
विनोद दत्त जोशी, यज्ञदत्त हाडा उपस्थित रहे। संचालन सीओ स्काउट प्रदीप चितौड़ा एवं प्रीति कुमारी ने किया।
Updated on:
23 Nov 2017 02:19 pm
Published on:
23 Nov 2017 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
