
कोटा . कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल ने रिक्त 191 पदों में से शैक्षणिक व अशैक्षणिक वर्ग में 156 पद भरने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी लिखित परीक्षा के लिए सलेबस तैयार कर पिछले दिनों हुई प्रबंधकीय मंडल की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत करवा लिया। सलेबस विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निकलने के बाद अब विवि प्राप्त हुए आवेदनों की जांच करवा रहा है।
4 माह पहले तक रिक्त थे 191 पद
विवि सूत्रों ने बताया कि कृषि विवि की स्थापना के साथ ही यहां 409 पद स़ृजित किए गए थे। इनमें से कई पद तो भर दिए गए। बाद में कई अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। ऐसे में 409 में से करीब चार माह पूर्व तक 218 पदों पर शैक्षणिक व अशैक्षणिक वर्ग में अधिकारी-कर्मचारी सेवारत रहे। इसमें से शैक्षणिक में 71 व अशैक्षणिक में 139 पद भरे हुए थे। वहीं शैक्षणिक व अशैक्षणिक वर्ग में 191 पद चार माह से रिक्त चल रहे हैं। इनमें शैक्षणिक वर्ग में 74 व अशैक्षणिक वर्ग में 122 पद शामिल हैं।
156 पदों की निकाली भर्ती
कृषि विवि ने हाल ही 191 में से 156 पदों की भर्ती निकाली। इसमें शैक्षणिक खंड में 72 व अशैक्षणिक खंड में 84 पद शामिल हैं। अशैक्षणिक के 84 पदों में 17 लिपिक, 11 स्टेनोग्राफर सहित तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, विधि सहायक, पुस्तकालय सहायक, सूचना सहायक, मेट्रन, फोरेस्ट गार्ड, वाहन चालक के पद हैं।
कृषि विवि के कुलपति डॉ. जी.एल. केशवा ने बताया कि 4 माह पहले तक 191 पद रिक्त थे। इनमें से 156 पदों की भर्ती जारी की है। अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, उनके आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। भर्ती परीक्षा के सलेबस को बोम की बैठक में स्वीकृत कराकर वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया। अब जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।
Published on:
25 Dec 2017 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
