
ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग: रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग 25 से
कोटा. दिल्ली स्थित देश के 5 प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों की इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर अंडर-ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। जेईई मेन 2023 में सफल एवं प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 25 मई सुबह 10 बजे से लेकर 25 जून तक रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग व फीस डिपोजिशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेक 2023 काउंसलिंग के तहत दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित 5 इंजीनियरिंग संस्थानों की लगभग 6372 इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर अंडर ग्रेजुएट सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। उपरोक्त संस्थानों में प्रवेश जेईई मेन की मेरिट सूची के आधार पर ही दिया जाएगा। बता दें कि बीतों दिनों एनटीए की ओर से जेईई मेन्स के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। इन परिणामों के आधार पर ही इन कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।
जेक काउंसलिंग से संबंधित संस्थान
1. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी2. इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन
3. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी4. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
5. दिल्ली स्किल एवं एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी
Published on:
21 May 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
