
सावधान! संभलकर चलिए, पहली बारिश में ही उखड़ गई कोटा की सड़कें, जरा सी चूक पहुंचा देगी हॉस्पिटल
कोटा. शहर में पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते जगह-जगह सड़कें उखड़ गई। ( Roads Damaged ) इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 80 फीट रोड पर सीसी सड़क का अधूरा काम होने से हालात और विकट है। छावनी रेलवे अंडरपास के नीचे, एरोड्रम सर्किल लिंक, ( aerodrome circle kota ) दशहरा मैदान ( kota Dussehra Maidan ) व किशोरपुरा रोड के ( kishorpura Road Damaged ) हालात ऐसे हैं कि बरसात ( Rain ) में इन पर पैदल चलाना भी दूभर है।
छावनी रेलवे अंडरपास
छावनी, रामचन्द्रपुरा व थेगड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास में बरसात के पानी से सड़क उखडऩे से गहरे गड्ढे हो गए और गिट्टी एकत्र हो गई। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां नालियां नहीं होने से पानी सड़क पर से गुजरता है जिसके चलते पूरी सड़क उखड़ गई। ऐसे ही रामचन्द्रपुरा की तरफ 80 फीट रोड की पुलिया के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए।
अस्सी फीट रोड
डीसीएम रोड से बारां रोड को जोडऩे वाली 80 फीट रोड पर सीसी सड़क का काम अधूरा होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर तो सड़क के नाम पर गड्ढे, गिट्टी व मिट्टी फैली हुई है।
एरोड्राम सर्किल
एरोड्राम सर्किल पर झालावाड़ रोड से घोड़ा चौराहा की तरफ जा रहे लिंक रोड से निकलना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया। बरसात के चलते यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और उनमें पानी भर गया। गड्ढे गहरे होने से इनमें पानी भर गया जिसमें दुपहिया वाहन चालक गिर जाते हैं। इस मार्ग पर गिट्टी उखड़कर फैल गई।
दशहरा मैदान
दशहरा मैदान में अम्बेडकर भवन से लेकर साजीदेहड़ा नाले तक सड़क जगह-जगह उखड़ गई। नालियां जाम होने से पानी भी सड़क पर ही बहता रहता है। किशोरपुरा थाने के सामने तो सड़क पूरी उखड़ गई, यहां से वाहन निकालने के दौरान जाम सा लग जाता है। थाने के सामने से साजीदेहड़ा नाले तक भी जगह-जगह सड़क उखड़ गई और गिट्टी फैली होने से चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग पर पैदल चलने वाले राहगीरों को तो गंदे पानी में से गुजरना पड़ता है।
Read More: ललित हत्याकांड: पार्टी के बहाने बारां से कोटा ले गए थे दोस्त, फिर शराब पिलाकर चाकू से काट डाला गला, आरोपी गिरफ्तार
किशोरपुरा
किशोरपुरा मैन रोड पर दशहरा मैदान के मैन गेट से लेकर आशापाला मंदिर तक नालियां जाम होने से सड़क पर पानी भरा है। पानी भरा होने से सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए। इन गड्ढों में पानी भरा होने से वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता और गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
Published on:
08 Jul 2019 10:50 am

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
