31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! संभलकर चलिए, पहली बारिश में ही उखड़ गई कोटा की सड़कें, जरा सी चूक पहुंचा देगी हॉस्पिटल

Kota News, Kota Hindi news, heavy Rain, Road Damaged: शहर में पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते जगह-जगह सड़कें उखड़ गई।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 08, 2019

Roads Damaged in kota

सावधान! संभलकर चलिए, पहली बारिश में ही उखड़ गई कोटा की सड़कें, जरा सी चूक पहुंचा देगी हॉस्पिटल

कोटा. शहर में पिछले चार-पांच दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते जगह-जगह सड़कें उखड़ गई। ( Roads Damaged ) इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। 80 फीट रोड पर सीसी सड़क का अधूरा काम होने से हालात और विकट है। छावनी रेलवे अंडरपास के नीचे, एरोड्रम सर्किल लिंक, ( aerodrome circle kota ) दशहरा मैदान ( kota Dussehra Maidan ) व किशोरपुरा रोड के ( kishorpura Road Damaged ) हालात ऐसे हैं कि बरसात ( Rain ) में इन पर पैदल चलाना भी दूभर है।

Read More: बड़ी कार्रवाई: सीआई बदलते ही शराबियों पर गिरी गाज, पुलिस ने ठेकों पर मारे छापे, अंदर जाम छलका रहे 45 लोगों को दबौचा

छावनी रेलवे अंडरपास
छावनी, रामचन्द्रपुरा व थेगड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर रेलवे अंडरपास में बरसात के पानी से सड़क उखडऩे से गहरे गड्ढे हो गए और गिट्टी एकत्र हो गई। इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां नालियां नहीं होने से पानी सड़क पर से गुजरता है जिसके चलते पूरी सड़क उखड़ गई। ऐसे ही रामचन्द्रपुरा की तरफ 80 फीट रोड की पुलिया के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए।

Read More: झमाझम बारि‍श से उजाड़ नदी दूसरे दिन भी उफान पर, पुलिया पर 4 फीट पानी, 12 गांवों का कटा सम्पर्क

IMAGE CREDIT: patrika

अस्सी फीट रोड
डीसीएम रोड से बारां रोड को जोडऩे वाली 80 फीट रोड पर सीसी सड़क का काम अधूरा होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर तो सड़क के नाम पर गड्ढे, गिट्टी व मिट्टी फैली हुई है।

Read More: मौत बनकर सड़क पर दौड़ा गायों का झुंड, राहगीरों को मारी टक्कर, युवक को 5 फीट हवा में उछाल कौमा में पहुंचाया

एरोड्राम सर्किल
एरोड्राम सर्किल पर झालावाड़ रोड से घोड़ा चौराहा की तरफ जा रहे लिंक रोड से निकलना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया। बरसात के चलते यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और उनमें पानी भर गया। गड्ढे गहरे होने से इनमें पानी भर गया जिसमें दुपहिया वाहन चालक गिर जाते हैं। इस मार्ग पर गिट्टी उखड़कर फैल गई।

Read More: घर के आंगन में घुसा मगरमच्छ पर किसान ने बरसाई ताबड़तोड़ लाठियां, पीट-पीट कर उतार डाला मौत के घाट

IMAGE CREDIT: patrika

दशहरा मैदान
दशहरा मैदान में अम्बेडकर भवन से लेकर साजीदेहड़ा नाले तक सड़क जगह-जगह उखड़ गई। नालियां जाम होने से पानी भी सड़क पर ही बहता रहता है। किशोरपुरा थाने के सामने तो सड़क पूरी उखड़ गई, यहां से वाहन निकालने के दौरान जाम सा लग जाता है। थाने के सामने से साजीदेहड़ा नाले तक भी जगह-जगह सड़क उखड़ गई और गिट्टी फैली होने से चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग पर पैदल चलने वाले राहगीरों को तो गंदे पानी में से गुजरना पड़ता है।

Read More: ललित हत्याकांड: पार्टी के बहाने बारां से कोटा ले गए थे दोस्त, फिर शराब पिलाकर चाकू से काट डाला गला, आरोपी गिरफ्तार

किशोरपुरा
किशोरपुरा मैन रोड पर दशहरा मैदान के मैन गेट से लेकर आशापाला मंदिर तक नालियां जाम होने से सड़क पर पानी भरा है। पानी भरा होने से सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए। इन गड्ढों में पानी भरा होने से वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता और गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

Story Loader