
कोटा . नयापुरा थाने से महज 60-70 मीटर दूर मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड नयापुरा की शाखा में चार लुटेरों ने बंदूक तानकर 3 मिनट में 27 किलो सोना लूट लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। लुटेरे दो मोटर साइकिल पर आए और उसी से रवाना हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस का जरा भी भय नहीं था और थाने के पास ही वारदात को अंजाम दिया।
Read More: कोटा में डबल मर्डर: पति के बाहर निकलते ही घर में घुसा हत्यारा, गोलियों से मां-बेटे को भून डाला
कोई 'अपना' तो नहीं
जिस तरह से इतने कम समय में लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से भाग गए और कर्मचारियों ने सायरन भी बदमाशों के भागने के बाद बजाया। वारदात के वक्त कम्पनी में पूरी क्षमता का सोना रखा हुआ था। साथ ही बदमाशों ने जिस तरह से आकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारियों व ग्राहकों को धमकाया। पुलिस हर एंगल से वारदात की जांच कर रही है। बदमाशों की बोली व सीसीटीटी कैमरे में कैद हुलिए के आधार पर भी तलाश कर रही है।
कोटा में हैं 4 ब्रांच
कम्पनी के एरिया मैनेजर अमित जैन ने बताया कि कोटा में कम्पनी की 4 ब्रांच भीमगंजमंडी, नयापुरा, गुमानपुरा व केशवपुरा हैं। कम्पनी ग्राहकों को सोने के बदले लोन देती है। नयापुरा ब्रांच में करीब 28 किलो सोना रहता है। सोमवार को कितना था इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। कम्पनी में पहले गनमैन रहते थे, लेकिन कुछ समय से सुरक्षा गार्ड रखे हैं। वारदात के समय गार्ड था या नहीं? इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
मिली भगत का अंदेशा
प्रबंधन को ये भलीभांति मालूम है कि कार्यालय में काफी मूल्यवान आभूषण रखे हैं, लेकिन फिर भी 15 दिन पहले गनमैन हटा दिया गया। सामान्य सुरक्षा गार्ड भी पांच दिन पहले ही तैनात किया है। जबकि कार्यालय के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाकर ग्राहकों को होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगी गई है।
Published on:
23 Jan 2018 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
