
कोटा में 28 से फिर छिड़ेगी 'रोबो वार'
कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) में होने वाले थार महोत्सव में रोबोटिक वार देखने को मिलेगी। आरटीयू में 28 फ रवरी से 1 मार्च तक थार महोत्सव-2020 का आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण 'रोबो वॉर' होगी, यानी विद्यार्थी खुद के बनाए गए रोबोट को आपस में लड़ाएंगे। आरटीयू के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता ने बुधवार को आरटीयू में थार महोत्सव-2020 का प्रोमो रिलीज किया। कुलपति ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंध संस्थान (एनआईटी), राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) से सम्बद्ध 100 कॉलेजों के 3 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। आयोजन के लिए 20 लाख का बजट रखा गया है। इसमें 5-7 लाख के नकद उपहार बांटे जाएंगे। थार के फेकल्टी कॉर्डिनेटर मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि विवि में आमतौर पर कल्चरल फेस्ट होते है, लेकिन आरटीयू में ये फेस्ट टेक्निकल होगा। इसमें विद्यार्थी अपने नवाचार, जोश, जुनून का प्रर्दशन करेंगे।
read also : क्यों उखड़ती है सड़क, सफाईकर्मियों ने दिया 'लॉजिक'
यह होंगे अतिथि
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री स्वत्रंत प्रभार डॉ. सुभाष गर्ग, एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन, विधायक रामनारायण मीणा, पानाचंद मेघवाल बतौर अथिति शामिल होंगे।
read also : खुशखबरी : किशोरसागर में फिर होंगी लहरों से बातें
कुल 35 इवेंट होंगे
डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. रोहिताश शृंगी ने बताया कि इस महोत्सव में ड्रोन उड़ाना, नए ब्रिज बनाना, बने हुए प्रोग्राम को कोडिंग के जरिए हैक करना, हाथ से बनाई ईको कार, सोलर कार, इलेक्ट्रिक कार दौड़ाना, रोबोटिक्स, एविएशन, कोडिंग, स्टार्टअप, कार रेसिंग, गो-कार्ट रेसिंग प्रमुख इवेंट होंगे। इस दौरान होने वाला एयर शो भी प्रमुख आकर्षण होगा। इस इवेंट के जरिए विद्यार्थी एक-दूसरे से मिलकर नई-नई तकनीक की जानकारी हासिल कर लाइव डेमो देंगे।
Published on:
12 Feb 2020 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
