कोटा. कोटा के रेलवे स्टेशन पर गत दिनों आरपीएफ के कांस्टेबल द्वारा एक युवक की डंडे से पिटाई करने का वीडियो (RPF constable beat the youth, suspended) गुरुवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ कमाडेंंड ने इसे गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म वन-ए पर 24 मई को देर रात 2 बजे करीब आरपीएफ के कांस्टेबल गौरव कुमार ने डंडे से युवक की पिटाई की। वह युवक के पैरों, कूल्हे तथा हाथों में डंडे मार रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद आरपीएफ को गुरुवार को वायरल वीडियो के बारे में जानकारी लगी। आरपीएफ कमांडेंट संजय सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल गौरव कुमार को सस्पेंड कर दिया।
कमांडेंट संजय सिंह ने बताया कि उक्त युवक नशे का आदी है तथा प्लेटफार्म पर कई बार चोरी की नियत से आता है। 24 मई की रात भी उसने किसी यात्री के बैग में हाथ डाला था। कांस्टेबल ने उसे पकड़ कर डंडे से पिटाई कर दी। कांस्टेबल ने सार्वजनिक स्थान पर युवक को पीटा है। फिलहाल कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।