कोटा. गुजरात पुलिस की एक सूचना पर कोटा आरपीएफ टीम तत्काल एक्शन मोड पर आ गई। टीम ने गुरुवार दोपहर को पहुंची अवध एक्सपे्रस में सघन तलाशी अभियान चला दियौ। चलती ट्रेन मेंं आरपीएफ के जवानों ने एक-एक चेरहे को देखा और आखिकार सामान्य कोच में हत्या के एक आरोपी को धर दबोचा।
आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि बिहार के छपरा हाल उमरगांव (गुजरात) निवासी नाबालिग आरोपी के खिलाफ उमरगांव पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ट्रेन से फरार हुआ है। इस पर कोटा आरपीएफ को सूचना दी गई। सूचना के बाद आरपीएफ टीम गुरुवार दोपहर को कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची अवध एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गई। टीम ने चलती ट्रेन में हुलिये के आधार पर सामान्य कोच में बैठे आरोपी की पहचान कर उसे डिटेन कर सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन उतार लिया। आरोपी को कोटा लाकर गुजरात पुलिस को सूचना दी। कोटा पहुंची गुजरात पुलिस को आरोपी को सौंप दिया गया।