
कोटा में चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया। अब इस मामले में बवाल हो गया है। आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बलवाल की मौत के मामले में कोटा में परिवहन विभाग में अधिकारी—कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। वहीं परिजनों की ओर से भी प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है। इंस्पेक्टर नरेश को शहीद का दर्जा दिया जाए और उचित मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि नरेश ऑन ड्यूटी अपनी नौकरी कर रहे थे। ओवरलोड ट्रेलर का उसने ऑनलाइन चालान काट दिया तो ड्राइवर ने रंजिश के तहत उस पर ट्रेलर चढ़ा दिया हमारी प्रशासन और सरकार से यह मांग है कि आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश को शहीद का दर्जा दिया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएं।
वहीं परिवहन विभाग में कार्य बहिष्कार कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हमारे परिवार के निरीक्षक नरेश का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया है। परिवहन विभाग की और से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पीड़ित परिवार के लिए जो भी मांगे होगी परिवहन सेवा की तरफ से यूनियन की तरफ से सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
बता दें कि कल शाम एक ट्रेलर चालक ने गोपालपुरा माताजी के पास वाहन चेकिंग कर रहे आरटीओ इंस्पेक्टर पर ट्रेलर चढ़ा कर हत्या कर दी थी। पुलिस की ओर से आरोपी चालक को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
04 May 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
