कोटा. सनाढ्य ब्राह्मण महासभा राजस्थान द्वारा शैक्षणिक नगरी कोटा की धरती पर पहली बार विराट स्तर पर सनाढ्य-आदिगौड़ ब्राह्मणों का महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां अपना परिचय देंगे। यह विराट परिचय सम्मेलन एवं अन्नकूट का आयोजन कल 3 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक परिहार मैरिज गार्डन बंधा धर्मपुरा रोड़ खड़े गणेश जी के पीछे आयोजित किया जाएगा।
जिसमें कोटा की धरती पर पहली बार 25 हजार से अधिक सनाढ्य-आदिगौड़ ब्राह्मणबंधु जुटेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच व टेन्ट व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पीने के पानी आदि की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए आयोजकों की सराहना कर इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कौशल, महामंत्री कृष्णानंद सनाढ्य, आयोजन समिति अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, मुख्य संयोजक राजेंद्र शर्मा, देहात महामंत्री बाबूलाल शर्मा, जिला महामंत्री महेंद्र शर्मा भी साथ थे।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द कौशल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सम्मेलन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरे देश में समाजबंधुओं से संपर्क कर तीन हजार से अधिक बायोडाटा इकट्ठे किये गए हैं। परिचय सम्मेलन व दीपावली अन्नकूट महोत्सव में 25 हजार सनाढ्यबंधु शामिल होंगे।
इस दौरान अतिथियों द्वारा परिचय स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। जिसमें सभी आय वर्ग के युवक-युवतियों के परिचय शामिल हैं, जिससे यह समाज के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। स्मारिका में एनआारआई, आईआईटीयन, डॉक्टर, इंजीनियर समेत समाज के हर वर्ग के बायोडाटा उपलब्ध हैं, जिसकी दो हजार प्रतियां छपवाई गई हैं। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पिछले छह महीने से 250 समाजबंधुओं की टीम प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रयासरत थी।
महामंत्री कृष्णानंद सनाढ्य ने बताया कि परिचय सम्मेलन में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के भी विवाह योग्य युवक-युवतियों के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन में अहमदाबाद, सूरत, पुणे, ठाणे, इंदौर, उज्जैन, खण्डवा, दिल्ली, आगरा, वृंदावन के ब्राह्मण प्रतिनिधियों के शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सनाढ्य ब्राह्मण महासभा की भीलवाड़ा, उदयपुर, कांकरोली, जोधपुर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बारां, अजमेर, टोंक, निवाई, जयपुर की कार्यकारिणी को आमंत्रित किया गया है। बाहर से आने वाले समाजबंधुओं के ठहरने की व्यवस्था परिहार मैरिज गार्डन व नजदीकी भवनों में की गई है।
मुख्य संयोजक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अन्नकूट प्रसादी एक नवम्बर से ही बनाना प्रारंभ कर दी गई है, इसके लिए 100 कारीगरों व सहायकों की टीम जुट गई है। शाम 6 बजे से अन्नकूट महोत्सव होगा, जिसमें लोकप्रिय कलाकारों द्वारा भजनसंध्या का आयोजन होगा। इस दौरान समाज के आदर्श परिवारों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री जोन रखा गया है।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कौशल, महामंत्री कृष्णानंद, आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, मुख्य संयोजक राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री बाबूलाल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, महासभा संरक्षक श्याम पाठक मौजूद थे।
वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे तीन हजार से अधिक बायोडाटा
आयोजन समिति के अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि परिचय स्मारिका में 30 सितम्बर तक मिलने वाले बायोडाटा शामिल किये गए हैं, इसके बाद मिलने वाले बायोडाटा समाज की बेवसाइट sanadhyamarriage.com पर अपलोड किये जा रहे हैं। यह राजस्थान प्रदेश की पहली वेबसाइट होगी,जो समाज के लिए उपयोगी साबित होगी। पूरे बायोडाटा सोशल तकनीक वाट्सअप व ईमेल द्वारा प्राप्त हुए हैं। जिन्हें स्मारिका में निशुल्क प्रकाशित किया गया है।