
सांगोद का राजकीय महाविद्यालय अब शहीद हेमराज मीणा के नाम से जाना जाएगा
सांगोद. यहां राजकीय महाविद्यालय अब शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। पिछले दिनों राज्य सरकार की घोषणा के बाद कॉलेज के नामकरण की विभाग से मंजूरी मिलने पर शुक्रवार को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर लिखे गए नाम में परिवर्तन किया गया। करीब ग्यारह माह के इंतजार के बाद महाविद्यालय को शहीद के नाम से नई पहचान मिली।
जानकारी के अनुसार गत वर्ष 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सांगोद क्षेत्र के विनोदकलां निवासी सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा शहीद हो गए थे। शहीद के घर ढाढ़स बंधाने पहुंचे मंत्रियों व सरकार के कई अधिकारियों के समक्ष शहीद के परिजनों ने महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम से करने समेत कई मांगें रखी थी। पिछले दिनों हुई कै बिनेट की बैठक में सरकार ने महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम से करने की घोषणा की थी। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को महाविद्यालय प्रशासन ने मुख्य द्वार पर लिखे नाम में बदलाव करते हुए शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय नाम अंकित करवाया।
नाम परिवर्तन का स्वागत
छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीशंकर ने महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम पर करने का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि महापुरुषों और देश सेवा में अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले शहीदों के नामों को अमर करने के लिए सरकार को ऐसे ही प्रयास करने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी अपने क्षेत्र के शहीदों के नामों को याद कर उनकी जीवन गाथा का बखान करती रहे। वहीं वीरांगना मधुबाला मीणा ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए सांगोद में अदालत तिराहे पर शहीद की प्रतिमा लगाने, विनोदकलां में शहीद स्मारक निर्माण करवाने आदि घोषणाओं को भी जल्द मूर्त रूप में लाने की मांग की है।
Published on:
04 Jan 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
