18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांगोद का राजकीय महाविद्यालय अब शहीद हेमराज मीणा के नाम से जाना जाएगा

सरकार के इस फैसले का वीरांगना मधुबाला मीणा ने किया स्वागत

2 min read
Google source verification
सांगोद का राजकीय महाविद्यालय

सांगोद का राजकीय महाविद्यालय अब शहीद हेमराज मीणा के नाम से जाना जाएगा

सांगोद. यहां राजकीय महाविद्यालय अब शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। पिछले दिनों राज्य सरकार की घोषणा के बाद कॉलेज के नामकरण की विभाग से मंजूरी मिलने पर शुक्रवार को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर लिखे गए नाम में परिवर्तन किया गया। करीब ग्यारह माह के इंतजार के बाद महाविद्यालय को शहीद के नाम से नई पहचान मिली।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सांगोद क्षेत्र के विनोदकलां निवासी सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा शहीद हो गए थे। शहीद के घर ढाढ़स बंधाने पहुंचे मंत्रियों व सरकार के कई अधिकारियों के समक्ष शहीद के परिजनों ने महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम से करने समेत कई मांगें रखी थी। पिछले दिनों हुई कै बिनेट की बैठक में सरकार ने महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम से करने की घोषणा की थी। विभाग से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को महाविद्यालय प्रशासन ने मुख्य द्वार पर लिखे नाम में बदलाव करते हुए शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय नाम अंकित करवाया।

Read more : कोटा अस्पताल के मृत बच्चों के क्रंदन ने कांग्रेस हाईकमान की नींद उड़ाई, पायलट को भेजा डेमेज कंट्रोल में,107पहुंचा बच्चों की मौत का आंकड़ा

नाम परिवर्तन का स्वागत

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीशंकर ने महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम पर करने का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि महापुरुषों और देश सेवा में अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले शहीदों के नामों को अमर करने के लिए सरकार को ऐसे ही प्रयास करने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी अपने क्षेत्र के शहीदों के नामों को याद कर उनकी जीवन गाथा का बखान करती रहे। वहीं वीरांगना मधुबाला मीणा ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए सांगोद में अदालत तिराहे पर शहीद की प्रतिमा लगाने, विनोदकलां में शहीद स्मारक निर्माण करवाने आदि घोषणाओं को भी जल्द मूर्त रूप में लाने की मांग की है।