26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों खर्च फिर भी कोटावासी नहीं देख पाए सपना चौधरी का डांस

हरियाणवी गायिका सपना चौधरी के कार्यक्रम को कोटा में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जबकि, कार्यक्रम की तैयारी पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 05, 2018

Sapna Chaudhary Dance

कोटा . हरियाणवी गायिका और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के कार्यक्रम को कोटा में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। आयोजकों का दावा था कि स्वच्छता अभियान और कोटा में तनावग्रस्त रहने वाले छात्रों की मदद के लिए वे इस आयोजन को कर रहे हैं। कार्यक्रम सोमवार को होना था। अभी तक कार्यक्रम की तैयारी पर ही लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं और ऐसे में अनुमति नहीं मिलने से आयोजक ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

Read More : कोटा के इंजीनियर्स ने 10 माह में बना डाली 4 हेरिटेज बाइक्स दिल्ली में दिखाएगी जलवा


पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए अनुमति नहीं दी है। कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल आसिफ खान ने बताया कि बढ़ रहे छात्र सुसाइड के मामलों को देखते हुए 5 फ रवरी को नयापुरा स्टेडियम में छात्र छात्राओं को मोटिवेशन के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई थी।

Read More : ग्राहक बनकर आयी लूटेरी महिला , उड़ा ले गयी लाखो के हार.. सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के एप को डाउनलोड कराया जाना भी प्रस्तावित था। इसके लिए नगर निगम ने शुल्क भी जमा कर लिया। पुलिस को बेहतर तरीके से कार्यक्रम के लिए आश्वस्त किया था, लेकिन अनुमति ऐन वक्त पर निरस्त कर दी। इससे आयोजकों ने तैयारी खर्च किए करीब 8 लाख रुपए व्यर्थ गए।

Read More : शर्मनाक ! अपने ही विभाग ने खोली ट्रैफिक पुलिस की पोल.... ऑडियो हुआ वायरल

शहर एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि आयोजकों ने ऐनवक्त पर अनुमति मांगी है, जो देना संभव नहीं है। साथ ही कार्यक्रम के हिसाब से जितने पुलिस कर्मियों की जरूरत है, उस हिसाब से गृह विभाग के नियमानुसार आयोजक राशि जमा कराने में भी समर्थ नहीं हैं। कानून व्यवस्था को देखते हुए भी अनुमति नहीं दी गई।

इधर, वायरल ऑडियो की जांच शुरू
ट्रैफिक सिपाही द्वारा अपने ही विभाग के हैड कांस्टेबल पर नो एंट्री के नाम पर उसके परिचित से रुपए लेने पर वायरल किए ऑडियो की यातायात उप अधीक्षक ने रविवार को जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक सिपाही घनश्याम टटवारिया ने हैड कांस्टेबल रामस्वरूप पर अपने परिचित से 500 रुपए लेने का आरोप लगाते हुए ऑडियो वायरल किया था। जिससे पूरे विभाग में और अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। उप अधीक्षक श्योराजमल मीणा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। आरोप के संबंध में पूछताछ में हैड कांस्टेबल का कहना है कि नो एंट्री में ट्रक आने पर 500 रुपए का चालान बनाया था। जबकि सिपाही ने जो किया, वह अनुशासनहीनता व दुराचरण है। टटवारिया से बात करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।