20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : तूने मुझे बुलाया शेरावालिए…

जय माता दी मित्र मंडल की ओर से केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र में भगवती जागरण का आयोजन किया। इसमें दिल्ली, जयपुर व अन्य जगहों से आए कलाकारों ने भजनों की रसधार बहाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Oct 04, 2016

जागरण में सारेगामा के गायक प्रमोद त्रिपाठी ने बांधा समां

कोटा. जय माता दी मित्र मंडल की ओर से केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र में भगवती जागरण का आयोजन किया। इसमें दिल्ली, जयपुर व अन्य जगहों से आए कलाकारों ने भजनों की रसधार बहाई। टीवी शो सारेगामा से चर्चित गायक प्रमोद त्रिपाठी व साथी बादल पारीक ने भजनों की रसधार बहाई। उन्होंने शास्त्रीय व सुगम संगीत का मिश्रण करते हुए कोई पुकारे तुझे अल्लाह, कोई पुकारे राम सरीखे भजन सुनाए। मनभावन नृत्य नाटिकाएं, झांकियों के बीच प्रमोद ने तन पे भभूती समेत अन्य गई भजन सुनाए। श्याम व्यास, दिलीप रिया शर्मा व अन्य भजन गायकों ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिए..., ऊंचा है तेरा दरबार भवानी...समेत कई भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा थे। इधर महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर तीन स्थित मंशापूर्ण माताजी मंदिर में भी देवी का जागरण का आयोजन किया गया।

जी लगाकर कोई कार्य करके तो देखो

प्रमोद ने पत्रिका को बातचीत में बताया कि आज के युवाओं में धैर्य की कमी है। थोड़ी भी असफलता सहन नहीं होती और गलत रास्ता चुन लेते हैं, यह गलत है। चाहे पढ़ाई हो या नौकरी पूरी मेहनत और दृढ़ निश्चय से करोगे तो कभी असफलता हाथ नहीं लगेगी। युवा नशे से दूर रहें। मस्त और स्वस्थ रहना है तो संगीत का नशा करें। नुसरत फतेह अली खान को अपना आदर्श मानने वाले त्रिपाठी ने कहा कि क्लासिकल संगीत के बिना संगीत अधूरा है।