
JEE Main Exam 2024
एमसीसी ने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस एवं बीडीएस सीट मैट्रिक्स शनिवार शाम जारी कर दी। इसके साथ ही ऑल इंडिया ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया। ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग में मैट्रिक्स क्लियर वेकन्सी सीट तथा वर्चुअल वेकन्सी जारी की गई है।
इसमें एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 6130 एमबीबीएस सीटें तथा डेंटल कॉलेज की 518 बीडीएस सीटों की घोषणा की गई है। इसमें एम्स की 300 एमबीबीएस की सीटें भी शामिल है। डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस 2865 सीटें हैं, जिसमें एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 548 एमबीबीएस सीटें तथा डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 643 सीटें एवं एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 89 सीटें भी शामिल हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक कोटा क्लियर वेकन्सी सीट के अंतर्गत 16 एमबीबीएस तथा 22 बीडीएस सीट्स, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी 5 एमबीबीएस की तथा 28 बीडीएस सीटों की भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की एमबीबीएस की 5 तथा 53 बीडीएस सीट्स व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 20 एमबीबीएस, 10 बीडीएस सीटें उपलब्ध है। जिपमेर पांडिचेरी व कराईकल कैंपस की 52 एमबीबीएस सीट्स उपलब्ध है। जिसमें ऑल इंडिया कोटे की 37 तथा स्थानीय आंतरिक 15 एमबीबीएस सीट्स भी शामिल है।
इसी प्रकार ईएसऑयसी मेडिकल कॉलेज की 54 एमबीबीएस सीट्स, 17 बीडीएस सीटें उपलब्ध है, जोकि ईएसऑयसी कार्ड होल्डर्स के बच्चों के लिए आरक्षित है, वो भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी। बीएससी नर्सिंग हॉनर्स की 347 सीट्स भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी। दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज जोकि नासिक महाराष्ट्र तथा पडरु आंध्रप्रदेश में स्थित है, वे भी इस काउंसलिंग में पहली बार शामिल होंगे।
इसके साथ ही वर्चुअल वेकन्सी की एमबीबीएस बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग हॉनर्स कोर्सेज की 6947 सीट की मैट्रिक्स भी जारी की गई है। जिसमें फर्स्ट राउंड के ज्वाइंड कैंडिडेट्स, जिन्होंने सैकंड राउंड में अपग्रेड करने की इच्छा जाहिर की है, वे सीट्स भी चॉइस फिलिंग के दौरान कैंडिडेट को दिखाई देंगी।
क्या करें स्टूडेंट्स
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया है, जो कि अब 7 से 10 सितम्बर के मध्य चलेगा। कैंडिडेट च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का अवलोकन जरूर करें। एक बार च्वाइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
13 सितम्बर को अलॉटमेंट
द्वितीय राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 13 सितम्बर को जारी की जाएगी। अलॉटमेंट जारी होने के बाद कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर के मध्य अपने अलॉटेड मेडिकल /डेंटल/ नर्सिंग कॉलेज में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी।
डिसीजन लेना होगा स्टूडेंट को
मिश्रा ने बताया कि कैंडिडेट को इस राउंड मे अपना अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करने या फिर रिपोर्टिंग न करने का डिसीजन लेना है, जो भी कैंडिडेट्स अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन नहीं करेंगे वे एग्जिट विथ फॉर फिटर का चयन कर सकते है। इस ऑप्शन में कैंडिडेट्स की सिक्योरिटी डिपाजिट एमसीसी जब्त कर लेगी। थर्ड राउंड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए नया रजिस्ट्रेशन तथा नई सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा। जो थर्ड राउंड में हिस्सा लेने की इच्छा रखते है, उन्हें अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना होगा और उन्हें सेकंड राउंड से अलॉटेड कॉलेज की एडमिशन अथॉरिटी को भी अपने थर्ड राउंड में हिस्सा लेने की विलिंगनेस को भी बताना होगा। थर्ड राउंड 26 सितम्बर से प्रस्तावित है।
Updated on:
07 Sept 2024 11:49 pm
Published on:
07 Sept 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
