कोटा

फायरिंग की वारदात को लेकर सीमलिया रहा बंद

दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज  

less than 1 minute read
फायरिंग की वारदात को लेकर सीमलिया रहा बंद

कोटा. जिले के सीमलिया कस्बे में बुधवार शाम को बाइक सवार दो युवकों द्वारा की गई फायरिंग के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को सीमलिया कस्बा पूर्णतया बंद रहा। प्रतिनिधि मंडल ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दीगोद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
सीमलिया थानाधिकारी उम्मेद सिंह यादव ने बताया कि भौरा गांव निवासी बुद्धिप्रकाश मीणा (24) दिनेश मेरोठा के साथ बाइक से जा रहे था। सीएडी कॉलोनी के पास बाइक पर आए हुसैन ने पिस्टल से बुद्धि प्रकाश पर फायर कर दिया। गोली दाहिनी जांघ पर लगी। जांघ में फंसी गोली को गुरुवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाला। दिनेश मेरोठा की रिपोर्ट पर कमलपुरा बस्ती निवासी आरोपी हुसैन मोहम्मद तथा बल्लभपुरा गांव निवासी मोईन खान के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित एससी एसटी में मामला दर्ज कर डिप्टी गजेंद्र सिंह द्वारा जांच की जा रही है। गुरुवार को दीगोद एसडीएम एचडी सिंह, एडिशनल एसपी अरुण माच्या, पारस जैन, कोटा ग्रामीण सीओ डिप्टी गजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिनभर कस्बे में मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने सीमलिया थाना परिसर पर क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में गोरक्षा प्रांतीय संयोजक लोकेश तिवारी, किसान संघ के प्रदेश महामंत्री जगदीश कलमंडा, विहिप जिला मंत्री बनवारी गौड़, खंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर मेरोठा, विजयलक्ष्मी तिवारी, गोवर्धन मालव, बजरंग दल जिला संयोजक रामेश्वर राठौड़ व तहसील संयोजक चौथमल सुमन व अन्य शामिल थे।

Published on:
26 May 2023 01:33 am
Also Read
View All

अगली खबर