Murder: जवाहरनगर थाना पुलिस ने तलवण्डी सेक्टर एक स्थित एक मकान से 10 से 12 घंटे पुराना शव बरामद किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मकान मालिक को डिटेन कर लिया है। मृतक तलवण्डी सेक्टर 2 निवासी गणेश शर्मा (42) के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है।
एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि गुुरुवार रात सूचना मिली कि तलवण्डी इलाके के एक मकान में हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान के एक कमरे में करीब 50 साल के व्यक्ति का शव पड़ा था। सिर में चोट के निशान थे। मकान मालिक मिक्की पोकरना अकेला रहता है और साथियों को बुलाकर मकान में ही शराब पार्टी करता था। वहां रह रहे कोचिंग छात्रों ने बताया कि बुधवार रात को झगड़े की आवाजें आ रही थी। पुलिस ने मकान मालिक को डिटेन कर लिया है।
उपाधीक्षक राजेश टेलर ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो तीन दिन से झगड़े की बात सामने आ रही है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी पर जांच कर रहे है। देखने से लग रहा है कि शव 10 से 12 घंटे पुराना है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं।
इधर मृतक के बड़े भाई होमगार्ड के जवान अनिल शर्मा ने बताया कि वह ड्यूटी पर था। पुलिस से भाई की हत्या की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि गणेश बेरोजगार था, उसके एक बेटी है। गणेश मिक्की के पास ही पड़ा रहता था।