
वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, इस दिन नहीं चलेगी कटरा जाने वाली सीधी ट्रेन
वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, सितंबर माह में इस दिन नहीं चलेगी कटरा जाने वाली सीधी ट्रेन। उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर मण्डल के बारी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन पर फ्रेट टर्मिनल बनाने एवं रेल लाइन जोड़ने के लिए कार्य किए जाने के कारण दो जोड़ी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। इनमें से कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी शामिल है।
रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 10 सितम्बर को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस 11 सितम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 20985 कोटा-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 सितम्बर को तथा गाड़ी संख्या 20986 उधमपुर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 सितम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई
रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर वाया सोगरिया होकर चलने वाली रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02181 हर रविवार चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को आगामी 25 दिसंबर 2022 तक बढ़ाया गया है। वापसी में यह 26 दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है।
Published on:
26 Aug 2022 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
