7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन: बिन खर्च हाथों में रची मेहंदी, 11 जोडे़ बंधे विवाह के अटूट बंधन में

कोटा. सिंधु सौशल सर्किल की ओर से झालावाड़ रोड स्थित शुभम मैरिज गार्डन में सिंधी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Mar 03, 2018

सामूहिक विवाह सम्मेलन

कोटा.

सिंधु सौशल सर्किल की ओर से झालावाड़ रोड स्थित शुभम मैरिज गार्डन में सिंधी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्थानों से आए 11 जोड़ोंं का सामूहिक विवाह किया गया। घर जैसे माहौल में 11 पंडितों ने शुभ मुहूर्त में दूल्हा दुल्हन के फैरे करवाए। हर तरफ खुशियों का माहौल नजर आया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Read More: यहां रंग-गुलाल संग बरसे कोड़े, ब्रजराज भवन में देखिए परम्पराओं की होली

एक दिवसीय आयोजन के तहत शनिवार को सुबह विज्ञान नगर स्थित झूलेलाल मंदिर से दूल्हों की बारात निकाली गई। एक साथ 11 दूल्हों ने घोडियों पर बारात निकाली तो लोग देखते ही रह गए। बैण्ड बाजों के साथ यह बारात शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली। मार्ग में बाराती व घरातियों ने जमकर नृत्य किया। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विवाह की विभिन्न रस्में निभाई। इसके बाद बारात रवाना हुई। इसका मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।

सर्किल के अध्यक्ष प्रकाशवीर नाथानी, संयोजक मुरली अलरेजा, किशोरमददनानी, हरिप्रकाश पंजवारी, शंकर अंबवानी,गोपाल सपरा, हरीश दयानी, गिरधारी पंजवानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम बारात के शुभम गार्डन पहुंचने के बाद शुभ मुहूर्त में फेरे हुए। शुभम मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रमों में सांसद ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आरके मेहता, पार्षद रमेश आहुजा भी शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

Read More: Video: कोटा में इस मुस्लिम परिवार के दिलों में बसता है कौमी एकता का रंग, 30 साल से हिंदू-मुस्लिम साथ खेलते हैं होली

क्या दिया, क्या लिया
कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर अलरेजा ने बताया कि सम्मेलन में 11 जोड़ों में से आठ परिवार अन्य जगहों के आए। तीन अन्तरजातीय विवाह भी हुए। विवाह नि:शुल्क किया गया। बेटियों को गृहस्थी के लिए जरूरी सामान भेंट किया। इसमें कूलर, प्रेस, मोबाइल समेत अन्य वस्तुएं भेंट की गई। नाथानी ने बताया कि बाहर से आए परिवारों के लिए गुमानुपरा सिंधी कॉलोनी स्थित संत कंवरराम धर्मशाला, दादाबाड़ी व स्टेशन क्षेत्र में स्थित समाज के भवनों पर ठहरने की व्यवस्था की गई।

Read More: Video: विभीषण मेला: 50 फीट ऊंचे हिरण्यकश्यप के पुतले का दहन

आशीर्वाद के साथ भजनों का आनंद

इस मौके आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। दूल्हा दुल्हन को मंच पर बिठाया गया। संगीत कार्यक्रम भी हुआ। इसमें गायक कलाकारों ने गीत व भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने हिन्दी सिंधी गीत व भजन सुनाए। यहां भी लोगों ने जमकर नृत्य किया। लोगों ने अपनी ओर से भी दूल्हा दुल्हन को उपहार दिए। किसी ने मोबाइल सेट किसी ने अन्य चीज उपहार में दी।