
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/कोटा। कोचिंग में स्टूडेंट में बढ़ते तनाव व गत दिनों में हुई घटनाओं को लेकर शहर की हॉस्टल एसोसिएशन अब कोचिंग स्टूडेंट के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगी। शहर की सभी हॉस्टल एसोसिएशन इसके लिए स्माइल कोटा कैम्पेन चलाएगी। इसके तहत हर संडे फन-डे बनेगा। हर रविवार को रोचक व मनोरंजन की विशेष गतिविधियां की जाएगी। सभी हॉस्टल एसोसिएशन अपने-अपने एरिया में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।
पांचों हॉस्टल एसोसिएशन करेंगी आयोजन: हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने बताया कि राजीव गांधी नगर, इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्पलेक्स, जवाहर नगर, लैंडमार्क, कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन रविवार को लाइव बैंड वादन शो करवाएंगी। यह आयोजन शाम 4 से रात 8 बजे के बीच होगा। इसके अलावा स्पोर्ट, जादूगर शो व अन्य आयोजन होंगे। आयोजन के लिए जोन वाइज 5-5 कमेटियां बनाई गई है। 11 सब कमेटियां मिलकर कुल 80 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को भी दी है।
लैंडमार्क में सम्यक के बाहर होगा आयोजन: चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा व अनुज काबरा ने बताया कुन्हाड़ी में लैंडमार्क सिटी में सम्यक के बाहर लाइव बैंड वादन का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष 8 माह में 21 कोचिंग स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं।
Published on:
22 Aug 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
