18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीढियां हटाई तो फुफकार पड़ा फिर 12 वर्ष के मासूम को बनाया निशाना

Snake bites बालक को सर्प ने काटा

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Apr 29, 2020

सीढियां हटाई तो फुफकार पड़ा फिर 12 वर्ष के मासूम को बनाया निशाना

सीढियां हटाई तो फुफकार पड़ा फिर 12 वर्ष के मासूम को बनाया निशाना

कोटा. घोड़े वाले बाबा स्थित नागरिक सहकारी बैंक के पास एक घर मे सीढ़ी के नीचे का सामान हटाते समय एक बालक को सर्प ने काट लिया। 12 वर्षीय गोविंद को परिजन निजी अस्पताल ले गए। सर्प की प्रजाति की पहचान नही हो सकी। इस पर चिकित्सको के कहने पर परिजनों ने सर्प एवं मानव कल्याण समिति के रॉकी डैनियल को सूचना दी।

कोटा के युवाओं का देश प्रेम,पीएम को खत लिख जताई खुद पर कोरोना वेक्सीन परीक्षण की इच्छा

डेनियल ने सर्प पकड़कर चिकित्सको को दिखाया। यह एरिक्स कोनिकस बोआ प्रजाति का था जो कि विषैला नही होता। डॉ.आर पी शर्मा ने उसे कन्फर्म किया।

सर्पो का लॉक डाउन खुला तो हुए दुर्लभ प्रजाती के दीदार

बच्चे को शाम तक देखरेख में रखा गया। बच्चा बिल्कुल ठीक है। सर्प को लाडपुरा रेंजर संजय नागर के निर्देशनुसार वन्य क्षेत्र में छोड़ गया।

वनकर्मियों का कमाल,पक्षियों के लिए बना डाली तलैया,क्षेत्रीय वन अधिकारी की पहल ने दिखाया रंग