15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरतीपुत्र ही बदल सकते हैं देश की काया, किसान बदलेगा तो देश बदलेगा

किसान बदलेगा तो देश बदलेगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 23, 2018

किसान

सुल्तानपुर.

हाड़ौती के किसानों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं है। इसके कारण वे मनमर्जी से रसायन, उर्वरक प्रयोग करते हैं। जिससे उत्पादन घटता जा रहा है। उन्हें जागरूक होकर मृदा स्वास्थ्य जांच पर ध्यान देना होगा। यह बात सोमवार को कोटा-बूंदी लोकसभा सांसद ओम बिरला ने कही। वे दीगोद में चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड गढ़ेपान की ओर से आयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब किसान विकसित होगा।

Read More: Engineering की हालत सुधारने के लिए RTU ने किया बड़ा बदलाव

कार्यक्रम में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.के. गुप्ता, सीएफसीएल के जीएम एचआर विशाल माथुर, प्रबंधक विकास भाटिया, जिला परिषद सदस्य प्रेम गोचर व डा. एल.एन शर्मा ने हिस्सा लिया। कृषि विकास प्रयोगशाला प्रबंधक ए.के. सिंह ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में समझाया। कृषि वैज्ञानिक डा. जगमोहन सैनी ने संबोधित किया।

Read More: कोटा में MNC कम्पनी के इंजीनियर्स ने की अनूठी शादी

किसान बदलेगा तो देश बदलेगा
कार्यक्रम में सांसद बिरला ने किसान बदलेगा तो देश बदलेगा के नारे के साथ सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को उर्वरक उपयोगिता का पता नहीं है। खेतों में अधिक डीएपी व यूरिया प्रयोग करने के कारण मिट्टी खराब हो रही है। खेती में आधुनिकता के साथ उच्च गुणवता के बीज भी आ रहे हैं, लेकिन कभी अधिक तो कभी कम उर्वरक उपयोग के चलते मृदा स्वास्थ्य बिगडऩे से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा।

Read More: OMG: कोटा आकर ये क्या बोल गई उमा भारती , राम मंदिर आस्था का नहीं, जमीन का है मामला

गांव-गांव भेजेंगे मोबाइल वेन
सांसद ने घोषणा की कि सीएफसीएल के सहयोग से गांव-गांव मोबाइल वेन भेजकर मिट्टी के नमूने लेकर किसानों को उनकी मृदा का स्वास्थ्य बताया जाएगा। ताकि संतुलित उर्वरक उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके।
मृदा स्वास्थ कार्ड वितरण कार्यक्रम के अन्त में सीएफसीएल के विशाल माथुर ने सामाजिक सरोकार कार्यो के बारे में बताया। इसके बाद मौके पर ही कुल 71 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए किए। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मोनू सनाढ्य, तोरण सरपंच ओमरप्रकाश, जिला विस्तार अधिकारी डा. तन्नोज चौधरी, सरपंच यज्ञदत दाधीच, सीएफसीएल के प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग